किसी भी तरह से त्वचा के जल जानें पर तुरंत अपनाएं ये तरीके, जानें आयुर्वेदाचार्य से बिना दाग लगे 5 मिनट में आराम पाने का तरीका॥

जब भी किसी कारण से त्वचा जल जाए, तो तुरंत उस पर ठंडा पानी डालें, ताकि फफोले ना पड़ सकें। इसके बाद भी आप जले हुए स्थान पर ठंडे पानी में कपड़ा भिगोकर लपेट दें, ताकि यह खतरा और भी कम हो जाता है। जले हुए स्थान पर तुरंत हल्दी का पानी लगाने से दर्द कम होता है और आराम मिलता है। इसलिए इसे प्राथमिक उपाचार के तौर पर प्रयोग किया जा सकता है। इसके अलावा भी बोहत सारे उपचार है। जानने के लिए लेखको पूरा पढे।

एलोवेरा के अंदर एस्ट्रिजेंट गुण मौजूद होते हैं। जो जलने का उपचार बन सकते हैं। ऐसे में आप एलोवेरा के जेल का सीधा प्रयोग भी सकते हैं। इस जेल को जलने की जगह पर लगाएं। इसके अलावा आप एक चम्मच एलोवेरा जेल में हल्दी को मिलाएं और जली हुई त्वचा पर लगा ने से आराम मिलता है।

जले हुए स्थान पर आलू या आलू का छिलका लगाकर रखने से भी जलन से राहत मिलती है और ठंडक मिलती है। इसके लिए आलू को दो भागों में काटकर उसे जख्म पर रखें। जलने के तुरंत बाद यह करना काफी फायदेमंद होता है। जली हुई त्वचा को जल्दी से ठंडे पानी में डुबो लें। उसे कम से कम पंदरा मिनट पानी में डुबोकर रखें, ताकि चमड़ी से गर्मी निकल जाए और सूजन न हो।

संक्रमण से बचने के लिए जली हुई त्वचा पर एलोवेरा जेल या एंटीबायोटिक क्रीम लगाएं। घाव के ऊपर ढीली पट्टी या न चिपकने वाली पट्टी बांध लें, ताकि वह हवा से बचे और दर्द कम हो। इससे संक्रमण भी नहीं फैलेगा। जलने पर चूना लगाने से भी काफी आराम मिलता है। यदि गर्म तेल के कारण कोई अंग जल जाता है और इस पर घाव भी हो जाता तो इसके लिए पुराने चूने का इस्तेमाल करें। चूने को पीसकर इसे दही में मिलाकर घाव पर लगाना चाहिए।

जली हुई जगह पर नारियल तेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटीफंगल क्षमताएं घाव को असरदार तरीके से जल्दी ठीक कर सकते हैं। इसके अलावा आप जलने पर मलहम और दर्द निवारक दवाइयों का इस्तेमाल कर सकते हैं। जलने के बाद जब स्किन ठीक हो जाती है तब भी हल्का या डार्क निशान कुछ समय के लिए जरूर बन जाता है। इस तरह के निशान को दूर करने के लिए हल्दी और मलाई मिलाकर त्वचा पर लगा सकते हैं।

जलने पर जलन और दर्द को दूर करने के लिए टूथपेस्ट बहुत अच्छा उपचार है। जले हुए भाग पर सफेद टूथपेस्ट लगाएं और उसे सूखने दें और अगर जरुरत पड़े तो इसे दोबारा भी लगाना चाहिए। त्वचा के जलने पर उसमें जलन होती है इस जलन को मिटाने के लिए अंडे की सफेदी बहुत ही फायदेमंद साबित होती है। जले पर अंडे का सफेद भाग लगाइए और फिर देखिए इसके सूखते ही जलन गायब हो जाती है।

टी बैग का उपयोग करके जलन को शांत किया जा सकता है। चाय में टैनिक एसिड होता है जो कि बर्न्स की गर्मी को दूर करता है। यदि आप जलन से तुरंत राहत चाहते हैं तो पंदरा मिनट के लिए जले हुए भाग को दूध में डुबोकर रखें, इससे दर्द, जलन और सूजन को कम करने में मदद मिलती है।

ओट्स में नमी देने वाले गुण होते हैं जो जलन को कम करने में सहायता करते हैं। ओट्स तब ज्यादा प्रभावी साबित होते हैं जब आपके जले का निशान ठीक हो रहा होता है और आप उस भाग को काफी तीव्रता से खुजलाना चाहते हैं। ऐसेमे आप एक कप ओट्स को नहाने के पानी में भी मिश्रित करके भी इस्तमाल कर सकते हैं।

लैवंडर तेल का प्रयोग बेहद उपयोगी है। इसके अंदर एंटीसेप्टिक और दर्दनाक गुण को कम करने वाले तत्व मौजूद होते हैं। ऐसे में जलने के निशान को जड़ से खत्म करने में यह तेल बेहद कारगर साबित हुआ है। इसका प्रयोग आप पानी में लेवेंडर तेल की पाच बूंदे डालकर के कर सकते हैं। इस मिश्रण में कपड़े को भिगोएं और कई बार प्रभावित स्थान पर सेक करे।