भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ISRO आज चंद्रयान-3 मिशन को आज यानी 14 जुलाई को लॉन्च करने जा रही है । इसे आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा में स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से दोपहर 2 बजकर 35 मिनट पर लॉन्च किया जाएगा। जो लोग चंद्रयान-3 के मिशन के लॉन्चिंग की लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं, उनके लिए एक खास तैयारी की गई है ।
लॉन्चिंग की लाइवस्ट्रीम को देखने के लिए इसरो की तरफ से isro.gov.in लिंक दिया गया है, जहां जाकर आप लाइव स्ट्रीमिंग के लिए खुद को रजिस्टर करा सकते हैं । साथ ही इसरो के ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल पर आपको देखने को मिल जाएगी. इसके अलावा दूरदर्शन पर भी इसका प्रसारण किया जाएगा
यह मिशन चांद की सतह पर सॉफ्ट- लैंडिंग से जुड़ा है और 23 से 24 अगस्त को इसे चांद की साउथ पोल पर लैंड कराया जाएगा । जिसका समय धरती पर 14 दिनों के बराबर होता है। अब तक, सॉफ्ट लैंडिंग करने में सिर्फ तीन देश, अमेरिका, रूस और चीन, को सफलता मिली है। इस मिशन की सफलता के बाद, भारत, सॉफ्ट लैंडिंग करने वाला चौथा देश और साउथ पोल पर उतरने वाला पहला देश बन जाएगा।