अब टिकट बुक करते समय ध्यान रखे ये खास कोड, वरना नहीं मिलेगी सीट, रेलवे ने बदला नियम

Indian Railways ने ट्रेन टिकट बुकिंग में किया नया बदलाव, अब सीट बुकिंग करने के लिए ध्यान रखना होगा खास कोड, रेलवे देशभर के कई रूट्स पर विस्टाडोम कोच ट्रेन की शुरुआत करने जा रहा है

अगर आप भी रेल यात्रा की योजना बना रहे हैं और टिकट बुक करने वाले हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। दरअसल अब भारतीय रेलवे ने ट्रेन टिकट बुकिंग में कुछ बदलाव किया गया हे।

अब ट्रेन टिकट की बुकिंग करते समय आपको कुछ खास कोड्स को ध्यान रखना होगा। अगर आपने कोड ध्यान में नहीं रखा तो आपकी मुश्किल बढ़ सकती है आपको सीट हासिल करने में परेशानी हो सकती है।

इंडियन रेलवे ने सीटों की बुकिंग कोड और कोच कोड में बड़ा बदलाव कर दिया है। बता दें भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में नए तरह के कोच की शुरुआत हो ज्ञ हे। जिसकी वजह से यह बदलाव किया गया है।

रेलवे की ओर से किए गए बदलाव की वजह से यात्रियों को अब टिकट बुकिंग करते समय अपनी पसंद की सीट आसानी से ले सकते हे। यही नहीं रेलवे देशभर के कई रूट्स पर विस्टाडोम कोच ट्रेन की शुरुआत करने जा रहा है, जिसकी वजह से कोड को लेकर बदलाव हुआ है। इसी तरह विस्‍टडोम एसी कोच का कोड EV रखा गया है।

इंडियन रेलवे सीटों की बुकिंग कोड और कोच कोड में बड़ा बदलाव कर दिया है। भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में नए तरह के कोच की शुरुआत की है, जिसकी वजह से यह बदलाव किया गया है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मकसद से रेलवे ने विस्टाडोम कोच की शुरुआत की है।

विस्‍टाडोम कोच की सबसे बड़ी खासियत ये हे कि यात्री ट्रेन के अंदर बैठे-बैठे ही बाहर के नजारे आसानी से देख सकेंगे। इन कोच की छत भी शीशे की होगी। रेलवे करीब हर राज्‍य में ऐसी कम से कम एक ऐसी ट्रेन चलाएगा। बता दें कि फिलहाल ये विस्‍टाडोम कोच मुंबई के दादर से लेकर गोवा के मडगांव तक चलती है।