मोबाइल कितना काम का है तो कभी कितना खतरनाक है ये तो सभी जानते हैं। टेक्नोलॉजी की दुनिया में भले ही आज मोबाइल ने लोगों की जिंदगी बहुत आसान कर दी है, लेकिन कई बार एक छोटी सी गलती किसी की पूरी जिंदगी बर्बाद कर सकती है। आजकल हर कोई सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए एक से बढ़कर एक कारनामे करता रहता है लेकिन कई बार लोग अपने ही कारनामों से सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन ने सुहागरात का एक वीडियो शूट किया जो गलती से वायरल हो गया।
कपल की शादी का वीडियो वायरल हुआ था
सोशल मीडिया पर एक कपल के हनीमून का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. माना जा रहा है कि कपल ने ये वीडियो अपनी खास रात को सेलिब्रेट करने के लिए रिकॉर्ड किया था लेकिन शायद बटन गलती से दब गया और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया.
View this post on Instagram
वायरल वीडियो में क्या देखने को मिला
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप एक नवविवाहित जोड़े को शादी समारोह के बाद बेडरूम में एंट्री करते हुए देख सकते हैं. दोनों काफी थके हुए लग रहे हैं। इस तरह दुल्हन कैमरे के सामने अपने गहने उतारने लगती है। इसी बीच दूल्हा आता है और उसे पीछे से पकड़ लेता है और उसकी मदद करने लगता है। इस दौरान दूल्हा भी अक्सर दुल्हन के साथ रोमांटिक होता है। दोनों ही वीडियो बनाना जानते हैं या नहीं, लेकिन हां इस वीडियो में दोनों जोरदार रोमांस करते नजर आ रहे हैं. खास बात यह है कि दुल्हन अपने गहने उतारकर इतनी थक जाती है कि कुर्सी पर बैठ जाती है। इसके बाद दूल्हा उसके जूते उतारने में उसकी मदद करने लगता है। दुल्हन के रोमांस का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
लोगों ने कपल की जमकर आलोचना की
दोनों की जोड़ी की शादी का वीडियो कुछ लोगों को बेहद पसंद आया है. तो वहीं कुछ लोगों ने कपल को ताना मारा है. यूजर्स ने कहा कि कपल को शर्म आनी चाहिए थी। आजकल कपल्स वायरल होने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं.