साल 2006 में हुए लैक्मे फैशन शो में गौहर खान डिजाइनर Lascelle Symons के लिए शो-स्टॉपर बनी थीं। रैंप वॉक के लिए ऐक्ट्रेस के फिगर को हाईलाइट करने वाली ड्रेस चुनी गई थी। उनकी आउटफिट में ऊपर गोल्डन ऑफ-शोल्डर टॉप था, जिसकी नेकलाइन स्ट्रेट कट रखी गई थी। वहीं वेस्ट पर इसे स्किन फिट रखा गया था ताकि गौहर के स्लिम फिगर को फ्लॉन्ट किया जा सके।
शो के दिन गौहर ने इस ड्रेस को पहना तो उनकी खूबसूरती देखने लायक थी। ऐक्ट्रेस को इस आउटफिट के साथ स्लीक हेयर विद बैक पफ हेयरस्टाइल दी गई थी। इस ड्रेस में गौहर काफी कॉन्फिडेंस लेकिन संभलते हुए वॉक करती दिखीं, क्योंकि इसकी फिटिंग कुछ ज्यादा ही टाइट थी।
रैंप वॉक करते हुए वह आईं तो तब तक को सब ठीक था, लेकिन वह जैसे ही पीछे मुड़कर जाने लगीं तो अचानक उनके हिप पार्ट से ड्रेस फट गई। गौहर को इसका अहसास हुआ तो उन्होंने हाथ से स्किन को छिपाने की कोशिश की, लेकिन टियर हुआ पार्ट कुछ ज्यादा ही बड़ा था, जैसे-तैसे वह बैकस्टेज पहुंचीं। कैमरे में कैद हो चुकी इस घटना की तस्वीरें व वीडियो वायरल होने में देर नहीं लगी और इस शो पर ‘फूहड़ता परसोने’ का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवा दी गई।
लोगों ने आरोप लगाया कि डिजाइनर और यहां तक कि गौहर ने पॉप्युलैरिटी के लिए इस ‘चीप तरीके’ का इस्तेमाल किया था। सालों तक लोग गौहर के इस इंसिडेंट को बार-बार उनके सामने घसीटते रहे।