भारत के इस बिजनेसमैन ने ट्विटर खरीदनेवाले एलन मस्क को दे दी यह सलाह

कोविशील्ड वेक्सिन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के CEO व ओनर अदार पूनावाला ने एलन मस्क को एक सलाह दी है। उन्होंने रविवार को एलन मस्क को कहा कि अगर ट्विटर के साथ उनका सौदा पूरा नहीं हो पाता है तो वह भारत में टेस्ला कारों पर फोकस करें।

यह बेस्ट इन्वेस्टमेंट साबित होगा

पूनावाला ने ट्विटर पर लिखा है, ‘Hey एलन मस्क, अगर आप ट्विटर को खरीदने में सफल नहीं हो पाते हैं तो उस पूंजी में से कुछ भारत में टेस्ला कारों की हाई क्वालिटी लार्ज स्केल मैन्युफैक्चरिंग में लगाने के बारे में सोचें। मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि यह आपका अभी तक का बेस्ट इन्वेस्टमेंट साबित होगा।’

ट्विटर में जॉब इंट्रेस्ट में उछाल

हाल ही में एक खबर सामने आई कि मस्क की ट्विटर टेकओवर डील के बाद से ट्विटर में जॉब इंट्रेस्ट में 250 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है। हालांकि मौजूदा इंप्लॉइज थोड़े चिंतित हैं। इस पर मस्क ने कहा है कि अगर ट्विटर अधिग्रहण पूरा हो जाता है तो कंपनी हार्डकोर सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, डिजाइन, इन्फोसेक और सर्वर हार्डवेयर पर बेहद ज्यादा फोकस करेगी। मस्क का मानना है कि टेक्निकल एरिया के सभी मैनेजर्स को टेक्निकली एक्सीलेंट होना चाहिए।