इलेक्ट्रिक कार उत्पादती करनेवाली कंपनी टेस्ला के मालिक और पृथ्वी पर सबसे अमीर बिजनेसमैन एलन मस्क कमाई के मामले में सबसे आगे हैं। रिपोर्ट की बात करे तो एलन मस्क सिर्फ एक दिन में 2.71 करोड रुपए यानी कि 36.2 मिलियन डॉलर की कमाई कर रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले का रिकॉर्ड भी एलन मस्क के नाम पर दर्ज किया हुआ है। कहा जा रहा है कि करीब 1 लाख कार का ऑर्डर टेस्ला कंपनी को मिला है जिसकी वजह से भी एलन मस्क की कमाई आसमान को छु रही है।
ब्लूमबर्ग बिलेनियर जो की सबसे अमिर लोगों की यादी बनाता हे उसके इंडेक्स के मुताबिक एलन मस्क की कुल संपत्ति पहले से बढ़कर 289 अरब डॉलर तक हो गई है जिसके चलते वह कई बार अखबारों की हेडलाइन्स भी बने हुए हे। इस रिपोर्ट की बात करे तो टेस्ला कंपनी के मालिक ने मार्केट कैप 1 ट्रिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर दिया है। जाननेवाली बात तो यह है कि, ये रिकॉर्ड हासिल करने वाली टेस्ला कंपनी अमेरिका की 6वीं कंपनी है।
वर्तमान रिपोर्ट के मुताबिक बीते सोमवार को टेस्ला कंपनी का शेयर 14.9 फ़ीसदी बढ़कर 10450.2 डॉलर हो गया है। यही वजह है कि शेर बाजार में तेजी के चलते एलन मस्क की दौलत में उछाल देखा गया है।
आकड़ों की बात करे तो एलन मस्क ने एक साल में उतनी रकम इकट्ठी कर ली है जितनी रकम आज के टॉप 11 अरबपति यानी कि वॉरेन बफेट, स्टीव वॉल्मर और मुकेश अंबानी जैसे उद्योगपतियों के पास भी नहीं है। रिपोर्ट की माने तो गौतम अडानी की संपत्ति 77.6 अरब डॉलर है। जहां मुकेश अंबानी की संपत्ति 101 अरब डॉलर है तो वहीं अडानीनी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी तीसरे नंबर पर है।
दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा कमाई करनेवाले व्यक्ति ऐमजोन के पूर्व सीईओ जेफ बेजोस हैं। हालांकि दोनों की संपत्ति में करीब 90 अरब डॉलर का फासला है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, इन दिनों मे जेफ बेजोस की संपत्ति 196 डॉलर बताई जा रही है।
एलन मस्क के बारे में बात करते हुए कहा जा रहा है कि, अगर इसी तरह एलन मस्क की कमाई में लगातार तरक्की दिखाई दी तो वह बहुत ही जल्दी दुनिया के पहले खरबपति हो जाएंगे। एलन मस्क टेस्ला के अलावा रॉकेट बनाने वाली कंपनी स्पेसएक्स के भी सीईओ हैं।
आगे बढ़ती हुई टेस्ला कंपनी को करीब एक लाख कार का ऑर्डर मिला है। ऑर्डर को मिलने के बाद ही टेस्ला के शेयर में ये उछाल देखा गया हे। टेसला के इस स्टॉक के आने के बाद एलन मस्क की संपत्ति में करीब एक दिन में ही 2.71 करोड रुपए का उछाल देखने को मिला। कहा जा रहा है कि यह कमाई इतिहास की सबसे बड़ी कमाई है। अंत मे ये जान ले की एलन मस्क की टोटल संपत्ति 289 बिलियन डॉलर है।