गर्मीयों में घूम आएं ये 5 सबसे बेस्ट हिल स्टेशन, जानें खर्च से लेकर रूट तक सबकुछ

घुमना किसे पसंद नहीं होता। भी गर्मी के दिनो में घूमना ओर भी ज्यादा मजेदार रहेता है। गर्मीयों में घूमने कहां जाएं और कितना खर्च होगा यह एक मुश्किल प्रश्न रहता है। इस प्रश्न का जवाब ना मिलने पर कई लोग घूमने का प्लान ही केन्सिल कर देते हैं। इसलिए आज हम आपको ऐसे 5 डेस्टिनेशन (five best hill station in india) बताएंगे जहा आपको घूमने जाना चहिए।

कूर्ग

कर्णाटक का कूर्ग खूबसूरत घाटियों से सुसज्जित है। भारत में (travel in summer in india) फैमिली वेकेशन के लिए इसे सबसे अच्छा टूरिस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है। यहां लोग विशाल चाय के बागान, हरे-भरे जंगल और प्रकृति कि खूबसूरती को देखने के लिए दूर-दराज से आते है। कूर्ग जाने के लिए आपको 25,000 से 30,000 का बजट लेके चलना पडेगा। यहां पहोंचने के लिए रेल या हवाई मार्ग सबसे बेहतर माना जाता है। कूर्ग से सबसे नजदीक मंगलौर एरपोर्ट है और सबसे नजदीक रेलवे स्टेशन मैसूर है। यहां पर आप एलिफेंट कैंप, एबे वैली, नागरहोल नेशनल पार्क, ओंकरेश्वर मंदिर, चेत्ताली जैसी जगह देख सकते है। घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च (Travel In Summer Vacation) का है।

गुलमर्ग

कश्मीर के बारामुला का गुलमर्ग हनीमून पर जानेवालों की पहली पसंद है। गुलमर्ग के पहाड बर्फ से घीरे होते है। गरमीओं में इसकी वादियां सुकून देती है। यहां आप स्कीइंग, स्लेजिंग, गोंडोला राइड और ट्रेकिंग का लूत्फ ले सकते है। सर्दियों के मौसम में यहां का तापमान -4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है। यहां जाना हो तो आपको 25 हजार से 30 हजार का खर्चा होगा। गुलमर्ग से सबसे नजदीक श्रीनगर एयरपोर्ट है। जम्मू सबसे करीब रेलवे स्टेशन। आप कार या बस से भी यहां जा सकते है। गुलमर्ग स्काई एरिया, बाबा रेशी श्राइन, नागिन वैली, गोल्फ कोर्स और खिलनमर्ग काफी फेमस जगह है। अप्रेल से जून और नवंबर से जनवरी में यहां घूमने जाना चाहिए।

शिलॉन्ग

शिलॉन्ग मेघालय की राजधानी है। इसे पूर्व का स्कॉटलेन्ड भी कहा जाता है। शिलॉन्ग समुद्र तल से लगभग 4,908 फीट ऊंचाई पर स्थित है। इस शहर की खूबसूरती आप हमेशा के लिए अपनी आंखो में रखेंगे। यहां घूमने जाना हो तो 20 से 25 हजार रूपये खर्च हो सकते है। आप फ्लाइट या रेल मार्ग से शिलॉन्ग पहुंच सकते है। शिलॉन्ग से सबसे नजदीक उमरोई में एरपोर्ट है, जो कि 25 किलोमीटर दूर है। गुवाहाटी में रेलवे स्टेशन है।

गैंगटोक

गैंकटोक सिक्किम का सबसे शहर है। हिमालय की पर्वत श्रृंखलाओं में स्थित गैंगटोक समुद्र तल से करीब 5,410 फीट ऊंचाई पर स्थित है। नेचर लवर और हनीमून पर जानेवालों के बीच में गैंगटोक काफी फेमस है। यहां घूमने के लिए आपको 25 हजार से 30 हजार रुपये खर्च करने पड सकते है। हवाई और रेल मार्ग से आप गैंगटोक पहुंच सकते है। इससे सबसे नजदीकी एरपोर्ट बागडोगरा (पश्चिम बंगाल) में है। जलपाईगुडी इससे सबसे नजदीकवाला रेलवे स्टेशन है।

नैनीताल

उत्तराखंड का नैनीताल भी घूमने के लिए बेहद शानदार जगह है। अप्रेल से जून के बीच में यहां घूमने जाओगे तो ज्यादा मजा आएगा। हरे-भरे पहाड और झीलों से यह हिल स्टेशन घीरा हुआ है। समुद्र तल से 6,837 फीट ऊंचाई पर है। यहां घूमने के लिए आपको 15 से 20 हजार रूपिए का खर्च करना पड सकता है। दिल्ली से आप कार, बस या ट्रेन से यहां आसानी से पहुंच सकते है। नैनीताल से सबसे नजदीक काठगोदाम रेलवे स्टेशन है। यहां आप नैनीताल झील, नैना पीक, कैंची धाम, नैना देवी मंदिर और ईको केव गार्डन्स देख सकते है। घूमने का सबसे अच्छा समय अप्रेल से जून और दिसंबर से जनवरी का है।