‘सत्यम शिवम सुंदरम’ के ‘अश्लीलता विवाद’ पर जीनत अमान का बडा खुलासा

सदाबहार अभिनेत्री जीनत अमान ने इंस्टाग्राम पर ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ से लुक टेस्ट की रेयर तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने जानकारी दी है है कि उनके इस कैरेक्टर को लेकर अपने समय पर काफी विवाद हुआ था।

एक्ट्रेस जीनत अमान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है। उन्होंने अपनी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है। यह उनकी फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम का है जो कि 1978 में आई थी। इसके साथ उन्होंने एक विस्तृत नोट भी लिखा है। वहीं, उन्होंने इस बात की जानकारी भी दी है कि उस समय उनकी बॉडी को लेकर काफी विवाद हुआ था। जीनत अमान ने अपने इनिशियल डेज की तस्वीरें शेयर की है। इसमें उनका बोल्ड लुक नजर आ रहा है।

jagran

तस्वीरों में जीनत अमान को ब्लाउज पहने हुए देखा जा सकता है। वह बैठी हुई है और उनके चेहरे पर स्माइल है। उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है। यह तस्वीर जे पी सिंगल ने लुक टेस्ट के दौरान ली थी। हमने इससे आरके स्टूडियो में शूट किया था। मेरा कॉस्ट्यूम ऑस्कर विनर डिजाइनर भानु अथैया ने डिजाइन किया था।’

When Zeenat Aman Reached Raj Kapoor's Office To Get Work In Film Satyam Shivam Sundaram | The Kapil Sharma Show: 'सत्यम शिवम सुंदरम' फिल्म में काम पाने के लिए इस लुक में

जीनत अमान आगे कहती हैं, ‘जो कोई भी बॉलीवुड का इतिहास जानता होगा। उसे पता होगा कि सत्यम शिवम सुंदरम के रूपा के किरदार को लेकर बहुत ज्यादा विवाद हुआ था। उस पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा था लेकिन मुझे मानव शरीर में कुछ भी अश्लील नहीं लगता है। मैं निर्देशक की अभिनेत्री रही हूं और लुक्स मेरे पास था। रूपा की खूबसूरती प्लॉट का हिस्सा था।’