अगर इन में से कोई एक चीज भी है तो रहें निश्चिंत, इमरजन्सी में भी मिल जाएगा पैसा

अगर आपको इमरजन्सी में पैसों की जरूरत पड (get money in emergency) गई और कोई भी आपको उधार नहीं दे रहा है एसे वक्त में आप क्या करेगें? ऐसी स्थिति में आपके सामने लोन का ही विकल्प है। अब सवाल ये है कि कोई बैंक आपको लोन देगा तो आप उसके बदले गिरवी क्या रखेंगे? ऐसे कई विकल्प हैं, जिन पर आप लोन ले सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ विकल्पों के बारे में, जिन पर आसानी से लोन मिल सकता है।

गॉल्ड पर लॉन

आप अपने घर में रखे सोने पर भी बैंक से लोन ले सकते हैं। तमाम गोल्ड लोन कंपनियां अच्छी दर पर काफी सारा लोन देने को तैयार है। रिजर्व बैंक की गाइडलाइंस के मुताबिक अधिकतम 75 फीसदी वैल्यू तक का लोन आप पा सकते हैं। ऐसे लोन की अवधि अमूमन 12 महीने होती है, लेकिन इसे अधिक समय के लिए भी लिया जा सकता है। इस पर आपको 12-17 फीसदी ब्याज देना पड़ सकता है।

शेयर पर लॉन

आपके पास अगर शेयर हैं तो आप अपने शेयरों पर भी लोन ले सकते हैं। इस पर लगने वाला ब्याज 11-22 फीसदी तक हो सकता है। हालांकि, इस लोन की अवधि कितनी होगी, इसका फैसला करना पूरी तरह से बैंक पर निर्भर करता है। आम तौर पर आपको शेयर पर उसकी वैल्यू के 50 फीसदी के बराबर तक का लोन मिल सकता है।

रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी पर लोन

अगर आपको अचानक पैसों की जरूरत है तो आपका घर आपको लोन दिलाने में मददगार साबित हो सकता है। आप अपने घर की वैल्यू का 60-70 फीसदी तक लोन पा सकते हैं। आप अपने बैंक से बात कर के यह लोन 2 साल से लेकर 20 साल तक की अवधि तक के लिए ले सकते हैं। रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी पर लिए गए लोन पर आपको 11-15 फीसदी तक का ब्याज चुकाना पड़ सकता है।

इंश्योरेंस पॉलिसी पर लोन

इंश्योरेंस पॉलिसी सिर्फ आपकी जिंदगी को सुरक्षा नहीं देती, बल्कि जरूरत पड़ने पर आपको इंश्योरेंस पॉलिसी पर लोन का फायदा भी मिलता है। इस पर आपको सरेंडर वैल्यू का 85-90 फीसदी तक का लोन आसानी से मिल सकता है। इस पर आपको 9-10 फीसदी का ब्याज देना पड़ सकता है।

FD पर भी पा सकते हैं लोन

कई लोग अक्सर पैसों की जरूरत पड़ने पर अपनी FD को तुड़वाने की सोचने लगते हैं। ध्यान रहे कि अगर आप एफडी तुड़वाते हैं तो पहले तो आपको कुछ चार्ज देना होगा, वहीं सालों से आपने जो पैसे भविष्य के लिए जोड़े थे वह भी खत्म हो जाएंगे। ऐसे में आप चाहे तो अपनी FD पर भी लोन ले सकते हैं। हालांकि, FD पर लिए गए लोन पर ब्याज समान्य से थोड़ा अधिक लग सकता है, लेकिन आपकी FD सही सलामत रहेगी। आपको FD पर 90 फीसदी वैल्यू तक का लोन मिल सकता है।