टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल और मेहा पटेल शादी के पवित्र बंधनमें में बंध गए हैं।शादी समारोह वडोदरा में आयोजित किया गया था।दोनों ने पिछले साल 20 जनवरी को अक्षर के बर्थडे पर सगाई की थी।अक्षर के करीबी सूत्रों के मुताबिक, दोनों पिछले 6 साल से रिलेशनशिप में हैं और आखिरकार उन्होंने कमिटेड से मैरिड का स्टेटस बदल लिया है।
अक्षर पटेल की मंगेतर मेहा डाइटीशियन और न्यूट्रिशनिस्ट हैं। उसे ट्रेवलिंग करना बहुत पसंद है। मेहा और अक्षर नियमित अंतराल पर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।मेहा ने अपने हाथ पर अक्षर के नाम का टैटू भी बनवाया हुआ है।
अक्षर और मेहा की शादी की रस्म का वीडियो सामने आ रहा है।जिसमें मेहंदी की रस्म का एक वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें अक्षर पटेल और मेहा पटेल गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है।
Axar Patel got moves.
Many congratulations to them! pic.twitter.com/0xJKAXX2Cc
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 26, 2023
अक्षर इस वीडियो में ‘तू मान मेरी जान’ गाने पर स्टेज पर डांस करते नजर आ रहे हैं। जिसमें कपल की परफॉर्मेंस देख शादी में आए मेहमानों का भी हुजूम उमड़ पड़ा।अक्षर पटेल ने शादी के चलते इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक ले लिया है।
अक्षर और मेहा कल रात वडोदरा में शादी के बंधन में बंधे। गुजराती रीति-रिवाज से हुई इस शादी में अक्षर पटेल की जान प्रस्थान हुई थी । अक्षर पटेल ने कैसे तैयार होकर बाराती के साथ अपनी बारात निकली थी, इसका वीडियो सामने आय। इस दौरान उसकी बहन सहित बारतीयोने ने जमकर डांस किया। जिसके कुछ वीडियो भी सामने आए थे।
Many congratulations to #axarpatel and Meha Patel on getting married. pic.twitter.com/Ha4t5tSJC0
— Sonu singh🇮🇳 (@IamSonu___) January 26, 2023