पार्टनर गुस्से में हो तब अपनाए यह तरीका, झट से मूड हो जाएगा ठीक

कपल में लडाई होना आम बात है। हालांकी हररोज कि लडाई (tips for angry couple) से दुरियां भी बढती है। जब किसी पार्टनर का मूड खराब होता है तो रिश्ते में तनाव आना शुरू हो जाता है। पार्टनर का मूड लंबे समय तक खराब न रह उसके लिए आपको मनाने के लिए कई ट्राय करने पडते है। खास करके मेल पार्टनर (Tips For Good Relationship) गुस्सा होते है तो उनको मनाना उतना आसान नहीं रहता। मूड खराब होने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे काम का प्रेशर, आपसे कोई लड़ाई-झगड़ा होना या फाइनेंशियल टेंशन का होना। ऐसे में आपको पार्टनर का खराब मूड कैसे ठीक करना है, इसके कुछ आसान से टिप्स हम आपको बताने जा रहे हैं।

उनकी पसंद का खाना बनाएं- कुछ लोगों के दिल का रास्ता पेट से होकर जाता है। ऐसे में जब पार्टनर का मूड खराब हो, तो साथी को जो चीजें खाने में पसंद हों, उन्हें बनाकर टेबल पर लगाएं और अगर यह सब देखकर उनका मूड थोड़ा ठीक हो, तो आप इसे कैंडल लाइट डिनर में भी तब्दील कर सकती हैं। वैसे अगर आपको खाना बनाना न आता हो, तो आप बाहर से भी साथी की फेवरेट डिश ऑर्डर करके मंगा सकती हैं।

काम में मदद करें- पार्टनर से पूछ लें कि उन्हें आपकी मदद तो नहीं चाहिए। अगर वह कोई जवाब न भी दें, फिर भी कोशिश करें कि आप उनके साथ बैठें और उनके काम में कुछ मदद कर पाएं। अगर उनका मूड इससे और खराब होता दिखे, तो ऐसा करने से बचें। अगर पार्टनर का मूड खराब होने का कारण आपसे हुआ झगड़ा है और इसमें आपकी गलती है, तो झट से सॉरी बोलकर बात खत्म करने का प्रयास करें।

वजह जानने का प्रयत्न करें- जब पार्टनर का किसी वजह से मूड खराब होता है और वह आपसे बुरी तरह से बात कर बैठते हैं, तो आप भी उन्हें समझने के बजाय पलटकर जवाब दे देते हैं। ऐसे में उन्हें कई बार बेहद अकेला महसूस होता है। अगर आपके मेल पार्टनर का मूड सही नहीं है, तो सबसे पहले उनसे इसकी वजह जानने की कोशिश करें।

शांत रहें- रिलेशनशिप को लंबे वक्त तक सलामत रखने के लिए दोनों में से एक को शांत रहना होगा। एक पार्टनर गुस्से में है, तो एक साथी को शांत होना पड़ता है। हालांकि आप ऐसा करने में ज्यादातर विफल हो जाते हैं। अगर आपका मेल पार्टनर पहले से ही खराब मूड में है, तो ठान ने कि आपको उनसे किसी भी बात पर बहस नहीं करनी है वरना बात बढ़ सकती है। आपको यह समझना होगा कि साथी का मूड ठीक करना है और ऐसा करने के लिए आपको उनसे शांति से बात करनी होती है।