एक रिपोर्ट के अनुसार टिकटॉक यूजर @theladyleanne ने एक हालिया वीडियो में कुछ सवालों का जवाब देते हुए अपनी बेहद दुर्लभ हालत का खुलासा किया। महिला ने कहा, ‘मेरा अजीबोगरीब शरीर आपके होश उड़ा देगा। मेरा जन्म अतिरिक्त शारीरिक अंगों के साथ हुआ था।’
दो वजाइना, दो यूट्रस और दो सरविक्सेस
उन्होंने कहा कि मैं दो वजाइना, दो यूट्रस और दो सरविक्सेस के साथ पैदा हुई थी। लीन बेन ने कहा कि वह हर उस चीज से गुजरती है जिनसे आम महिलाएं गुजरती है लेकिन दो बार।
दो अलग-अलग बच्चों के साथ गर्भवती हो सकती है
इस अति दुर्लभ स्थिति के चलते उसे 2 पीरियड आते हैं और दोनों गर्भाशय में एक-एक बच्चे के साथ वह एक ही समय पर दो अलग-अलग बच्चों के साथ गर्भवती हो सकती है। एरिजोना की 37 साल की लीन बेन का जन्म यूट्रस डिडेलफिस के साथ हुआ था। इस परिस्थिति में बच्ची के शरीर में दो गर्भाशय पाए जाते हैं।
दो पीरियड आते हैं
लीन जैसी कुछ महिलाओं में दो सरविक्सेस और कई बार 2 वजाइना भी पाई जाती हैं जिनके बीच में टिशू की एक पतली दीवार होती है। उन्होंने कहा, ‘मुझे दो पीरियड आते हैं और अक्सर दोनों एक साथ आते हैं। मैं दो टैम्पन्स पहनती हूं। जैसा मैंने कहा कि एक महिला जो चीजें करती है मैं उसे दो बार करती हूं।’
बेहद दर्दनाक होते हैं पीरियड
इससे पहले एक वीडियो में महिला ने बताया कि उसके पीरियड बेहद दर्दनाक होते हैं। उसने इसके इलाज के लिए अपनी गाइनेकोलॉजिस्ट से संपर्क किया था जिसके बाद उसे पता चला कि उसके शरीर में दो यूट्रस हैं।