राजस्थान रॉयल्स के बैट्समैन शिमरन हेटमायर की वाइफ ने बच्चे को जन्म दिया है। नवजात के जन्म के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर भी शेयर की। हेटमायर की पत्नी का नाम निरवानी है।
बड़े बिजनेसमैन की बेटी है निरवानी
25 साल की निरवानी एक मॉडल और आंत्रप्रोन्योर हैं। उनके पिता जमैका के बहुत बड़े बिजनेमैन हैं। हेटमायर से 2019 में उन्होंने इंगेजमेंट की थी। निरवानी की गिनती वेस्टइंडीज की सबसे खूबसूरत महिलाओं में होती है।
सोशल मीडिया पर हुई मोहब्बत
हेटमायर और निरवानी की मोहब्बत की शुरुआत सोशल मीडिया से हुई थी। फेसबुक पर प्यार परवान पर चढ़ा। शिमरोन ने पहले पहल की। निरवानी की तरफ से रिप्लाई ना आने के बावजूद वह कोशिश करते रहे।
हेटमायर को निरवानी की आंखे सबसे ज्यादा पसंद
एक इंटरव्यू में शिमरोन ने बताया था कि वह निरमानी की आंखों पर फिदा हो गए थे। हेटमायर के मुताबिक, “निरवानी की आंखें काफी प्यारी हैं। वह बहुत मजाकिया है। मुझे बहुत अच्छी लगती है।”