टीम इंडिया के ‘लॉर्ड’ ने मिताली संग लिए सात फेरे, श्रेयस अय्यर डांस करते नजर आए

टीम इंडिया में इन दिनों शादियों का सीजन का चल रहा है. केएल राहुल और अक्षर पटेल के बाद टीम इंडिया के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने भी अब शादी कर ली है. शार्दुल ने अपनी गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर से शादी की है. सोमवार को ठाकुर ने महाराष्ट्र के कर्जत में शादी की.

Shardul Thakur's turmeric ceremony Photos | Shardul Thakur Wedding: ಹಸೆಮಣೆ  ಏರಲು ಸಜ್ಜಾದ ಟೀಮ್ ಇಂಡಿಯಾ ಕ್ರಿಕೆಟಿಗ: ಅರಿಶಿಣ ಶಾಸ್ತ್ರ ಫೋಟೋಗಳು ಇಲ್ಲಿವೆ| TV9  Kannada

भारतीय टीम के तीसरे सितारे ने इस साल शादी कर ली. सबसे पहले केएल राहुल और अथिया शेट्टी फिर ऑलराउंडर अक्षर पटेल और मेहा की शादी ने सुर्खियां बटोरी. वहीं अब शार्दुल ठाकुर ने भी अपनी गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर को डेट करने के बाद उनसे शादी कर ली है.

Shardul Thakur Wedding: WATCH 'LORD' Shardul dance on 'Jhingaat' song with  family and friends at Haldi ceremony, Check OUT

31 साल के शार्दुल ने मराठी रीति-रिवाज से शादी की. शादी के दौरान शार्दुल और मिताली मराठी ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आए. ठाकुर परिवार और दोस्तों के साथ डांस करते नजर आए.

Shardul Thakur to Rahul Tewatia: Wedding and engagement news of top  cricketers, in pics | News | Zee News

शार्दुल की हल्दी सेरेमनी 25 फरवरी और संगीत सेरेमनी 26 फरवरी को हुई. इस दौरान उन्होंने सैराट फिल्म के ‘झिंगाट’ गाने पर जनकर डांस किया था.

Shardul Thakur Wedding: Watch as before the third Test against Australia  Rohit Sharma and Shreyas Iyer attend Shardul Thakur Mittali Parulkar wedding

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर और युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा समारोह में शामिल हुए. इस दौरान शार्दुल के टीममेट श्रेयस अय्यर डांस करते नजर आए.