पत्नी मान्यता की फिल्म से संजय दत्त शर्मिंदा हुए, फिल्म की सारी सीडी और डीवीडी के राइट्स खरीद लिए

बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त की खूबसूरत और बोल्ड पत्नी मान्यता दत्त 44 साल की हो गई हैं। संजय संग साल 2008 में सात फेरे लेने वाली मान्यता दत्त को लोग बेहद मजबूत और खुशमिजाज महिला कहते हैं। संजय दत्त की पत्नी बनने से पहले वो बी ग्रेड की फिल्मों की हिरोईन हुआ करती थीं। वो एक्टर की तीसरी पत्नी हैं और उनके मुश्किल दिनों में उनके साथ वो चट्टान की तरह खड़ी रहीं इसलिए बॉलीवुड गलियारों में उन्हें कुछ लोग संजू की आयरन लेडी भी कहकर पुकारते हैं।

Sanjay Dutt Wife Manyata Dutt

आपको बता दें कि मान्यता संजय दत्त से उम्र में 19 साल छोटी हैं, इस शादी से कपल को दो जुड़वा बच्चे हैं।

Sanjay Dutt Wife Manyata Dutt

मान्यता के साथ संजय की ये तीसरी शादी है, वहीं संजू के साथ मान्यता की ये दूसरी शादी है। मान्यता ने साल 2005 में मिराज उर रहमान नाम के शख्स से शादी की थी, लेकिन वो कौन हैं और कहां है, इस बारे में आज तक किसी को कोई भी खबर नहीं है।

jagran

बता दें कि मान्यता का असली नाम दिलनाज शेख है, वो एक मुस्लिम परिवार से हैं वह दुबई में पली-बढ़ी हैं। उन्होंने फिल्म में सारा खान के नाम से एंट्री की थी। उन्हें मान्यता नाम प्रकाश झा ने तब दिया जब उन्होंने फिल्म ‘गंगाजल’ में एक आयटम नंबर किया था। एक फिल्म के राइट्स खरीदने के दौरान संजय और मान्यता की पहली मुलाकात हुई थी और उसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और फिर दोनों प्यार करने लगे, जिसके बाद उन्होंने शादी करने का फैसला किया और आज दोनों आपस में काफी खुश हैं।

Sanjay Dutt Wife Manyata Dutt

आप जानते हैं कि संजय दत्त की पत्नी मान्यता एक समय में सी-ग्रेड फिल्मों में काम कर चुकी है, जिसे लेकर संजय दत्त एक वक्त में इतने शर्मिंदा हो गए थे कि उन्होंने लाखों खर्च कर उनकी सारी सीडी और डीवीडी के राइट्स खरीद लिए थे।