रोहित शर्मा और विराट कोहली से भी खतरनाक खिलाड़ी ही सर रवींद्र जडेजा…

भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में खत्म हुए टेस्ट मैच में ‘सर’ रवींद्र जडेजा का जलवा देखने को मिली। तीन दिन तक चले इस टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कमाल कर दिया और अकेले दम पर ही श्रीलंका को मात दे डाली। मोहाली और रवींद्र जडेजा का रिश्ता काफी खास है, यही वजह है कि यहां खेले गए पिछले तीन टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा ही प्लेयर ऑफ द मैच बने हैं।

विराट और कोहली के अलावा मोहाली का असली किंग- रवींद्र जडेजा

श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ खेले गए इस मैच में रवींद्र जडेजा ने साबित किया कि उनकी बल्लेबाजी में काफी दम है। रवींद्र जडेजा ने 175 रनों की नाबाद पारी खेली, जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। साथ ही भारत के लिए नंबर 7 या उससे नीचे बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों में भी यह सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर है।

रवींद्र जडेजा ने इसके अलावा बॉलिंग में भी अपना कमाल दिखाया, पहली पारी में 41 रन देकर 5 विकेट, दूसरी पारी में 46 रन देकर 4 विकेट झटके। अगर रवींद्र जडेजा एक और विकेट ले लेते तो वह एक ही पारी में 150+ रन, मैच में 10 विकेट लेने वाले इकलौते प्लेयर बन जाते।

मोहाली (Mohali) में रवींद्र जडेजा ने अभी तक 4 मैच खेले हैं, इनमें 327 रन बनाए हैं जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ 175* नाबाद का रहा है। जबकि उन्होंने यहां पर 27 विकेट लिए हैं, जो इस मैदान पर अनिल कुंबले के बाद सबसे ज्यादा हैं।

लगातार तीन प्लेयर ऑफ द मैच
– भारत बनाम साउथ अफ्रीका- 2015, प्लेयर ऑफ द मैच रवींद्र जडेजा (38 रन बनाए, मैच में 8 विकेट लिए)
– भारत बनाम इंग्लैंड- 2016, प्लेयर ऑफ द मैच रवींद्र जडेजा (90 रन बनाए, मैच में चार विकेट लिए)
– भारत बनाम श्रीलंका- 2022, प्लेयर ऑफ द मैच रवींद्र जडेजा (175* रन बनाए, मैच में नौ विकेट लिए)
रवींद्र जडेजा का रिकॉर्ड पिछले कुछ वक्त में लगातार बेहतर हुआ है। बतौर बल्लेबाज भी रवींद्र जडेजा ने अपने प्रदर्शन में सुधार किया है। अगर 2016 से अभी तक के आंकड़ों को देखें, तो रवींद्र जडेजा ने 44 की औसत से 1897 रन बनाए हैं। इस दौरान रवींद्र जडेजा ने 173 विकेट भी लिए हैं।