कुकर की रिंग हो गई है ढीली, तो टाइट करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

अक्सर भारतीय महिलाएं अपने किचन में जल्दी खाना बनाने के लिए ओवन की जगह प्रेशर कुकर का इस्तेमाल करते हैं। प्रेशर कुकर में खाना जल्दी बनने के साथ साथ स्वादिष्ट भी बनता है।

लेकिन कुकर के अधिक कारण से इसमें लगी रिंग बहुत जल्‍दी ढीली पड़ जाती है। जिसकी वजह से कुकर में प्रेशर बनता नहीं है और खाना बनाने में परेशानी होती है। अगर आपको भी अपने किचन में कई बार इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ा है तो ट्राई करें ये गजब के टिप्स।

अगर आपके कुकर की रिंग ढीली हो गई है तो इसे ढक्‍कन से उतारकर तुरंत ठंडे पानी डालकर धो लें। ऐसा करने से रिंग थोड़ी टाइट हो जाती हे और आसानी से कुकर में प्रेशर बनने लगेगा।

कई बार कुकर का रिंग इतना ढीला पड़ जाता है कि वह ढक्‍कन अपने आप निकल जाता है। ऐसे में इसे फेंकने नहीं जाकर अप अपने फ्रिजर मे 10 मिनिट रख दे। 10 मिनट बाद बहार काढकर इसे दोबारा कुकर के ढक्‍कन पर लगाएं। आपकी पुरानी ढीली रिंग एक बार फिर नई जैसी रिंग की तरह टाइट हो जाएगी।

आटे की लोई से कुकर के ढक्‍कन के चारों तरफ लगाकर उसका ढक्‍कन बंद कर दें। ध्यान रखें ऐसा करते समय आपको प्रेशर बनने तक कुकर के ढक्‍कन को पकड़कर रखना होगा। जिससे कुछ होना ।