गलवान घाटी में 14000 फीट की ऊंचाई पर भारत के वीर खेल रहे क्रिकेट, असंभव को कर रहे संभव

भारतीय सेना के जोश का कोई मुकाबला नहीं है। जमीन हो, पानी हो या आसमान भारतीय सेना हर जगह समान शौर्य से पेश आती है। यह तस्वीर पूर्वी लद्दाख के गलवान की है। जहां भारतीय सेना के जवान क्रिकेट खेलते नजर आए।

गलवान वही इलाका है जहां तीन साल पहले भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई थी। इस झड़प में दोनों देशों के कई जवान शहीद हो गए थे. पटियाला ब्रिगेड के त्रिशूल सेक्शन ने हाइलैंड्स में एक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया।

भारतीय सेना के जवानों ने माइनस जीरो डिग्री तापमान में भी पूरे जोश और उत्साह के साथ क्रिकेट खेला। भारतीय सेना ने ट्वीट कर कहा कि हम असंभव को संभव करते हैं। निस्संदेह, भारतीय सेना का जोश और जुनून बेजोड़ है।

आपको बता दें कि गलवान घाटी में जहां दोनों देशों के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इसकी ऊंचाई करीब 14000 फीट है। पूर्वी लद्दाख का गलवान घाट गलवान नदी के पास पहाड़ियों के बीच स्थित है।

Proud of India's brave soldiers: Playing cricket at 14000 feet in Galwan Valley, making the impossible possible