भारतीय सेना के जोश का कोई मुकाबला नहीं है। जमीन हो, पानी हो या आसमान भारतीय सेना हर जगह समान शौर्य से पेश आती है। यह तस्वीर पूर्वी लद्दाख के गलवान की है। जहां भारतीय सेना के जवान क्रिकेट खेलते नजर आए।
#WATCH | Indian Army troops playing cricket near the Galwan valley. The Indian Army formations deployed in the area have been engaging in different sports activities in extreme winters at these high-altitude locations
(Source: Indian Army officials) pic.twitter.com/cElsJLFg8I
— ANI (@ANI) March 4, 2023
गलवान वही इलाका है जहां तीन साल पहले भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई थी। इस झड़प में दोनों देशों के कई जवान शहीद हो गए थे. पटियाला ब्रिगेड के त्रिशूल सेक्शन ने हाइलैंड्स में एक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया।
भारतीय सेना के जवानों ने माइनस जीरो डिग्री तापमान में भी पूरे जोश और उत्साह के साथ क्रिकेट खेला। भारतीय सेना ने ट्वीट कर कहा कि हम असंभव को संभव करते हैं। निस्संदेह, भारतीय सेना का जोश और जुनून बेजोड़ है।
आपको बता दें कि गलवान घाटी में जहां दोनों देशों के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इसकी ऊंचाई करीब 14000 फीट है। पूर्वी लद्दाख का गलवान घाट गलवान नदी के पास पहाड़ियों के बीच स्थित है।