बेटर डॉट कॉम ने 3000 कर्मचारियों को निकाला
अनएकेडमी ने 600 कर्मचारियों को निकाला
ओला ने हाल ही में करीब 2100 कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स को नौकरी से निकाल दिया है। अनएकेडमी ने फरवरी से लेकर अब तक करीब 600 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। कंपनी के पास कुल 6000 कर्मचारी हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक पहले भी कंपनी करीब 325 लोगों को नौकरी से निकाल चुकी है।
लिडो लर्निंग ने 150-200 कर्मचारियों निकाला
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ट्रेल ने अपने करीब 50 फीसदी कर्मचारियों यानी लगभग 300 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। लिडो लर्निंग ने फरवरी 2022 में अपने करीब 150-200 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। कंपनी ने इसके पीछे वजह बताई कि ये कर्मचारी ऑफिस रेगुलर नहीं आते थे और काम भी सही से नहीं कर रहे थे।
फर्लेंको ने 200 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला
फर्नीचर रेंटल स्टार्टअप फर्लेंको ने पुणे, कोलकाता और अहमदाबाद जैसे शहरों में अपने 180-200 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है। बताया जा रहा है कि इनमें से अधिकतर कर्मचारी कस्टमर सपोर्ट वाले पद के थे।
भारतीय स्टार्टअप्स ने 10 अरब डॉलर की फंडिंग हासिल की
आपको बता दें की पिछली तिमाही यानी जनवरी से लेकर मार्च तक में भारतीय स्टार्टअप्स ने करीब 10 अरब डॉलर की फंडिंग हासिल की थी। यह आंकड़ा पिछले साल इसी अवधि के 5.7 अरब डॉलर की तुलना में करीब 50 फीसदी अधिक है।