अगर घर में पीपल का पेड़ उग जाए तो तुरंत इन 4 उपायों से पा सकते हैं आने वाले गंभीर संकट से राहत

हिन्दू धर्म में पीपल के पेड़ को पूजनीय माना जाता है। कहा जाता है कि भगवान कृष्ण ने अर्जुन को दिए अपने उपदेश यानि की गीता में वृक्षों मे पीपल का पेड़ श्रेष्ठ बताया गया है। पुराने शास्त्र के मुताबिक पीपल के पेड़ पर देवी-देवताओं का वास होता है।अनेक गुणों की वजह से पीपल के पेड़ को बाकी सभी वृक्षों की तुलना में सर्वश्रेष्ठ माना गया है यह न केवल आध्यात्मिक शक्ति के रूपमे विख्यात है बल्कि इससे पर्यावरण की भी रक्षा होती है। लेकिन क्या आप जानते है जब पीपल का पेड़ घर की छत या अन्य किसी हिस्से में उग जाए तो क्या होता है ? ऐसे में क्या उसे काटकर पाप का भागी बनना चाहिए या फिर अपने मकान को धीरे-धीरे बर्बाद होते हुए देखना चाहिए। यही दुविधा को दूर करने के लिए आज हम इस बारे में लेख लेके आये है इस लेख को पढ़ने के बाद आप यह धर्मसंकट का हल कर सकते है।

घर में पीपल का पेड़ उगने पर कीजिये ये काम :

विद्वानों के मुताबिक पीपल का पेड़ सभी वृक्षों में से शुभ माना गया है। लेकिन अगर आपके घर में पीपल का पेड़ अपने आप उग जाता है तो यह किसी समस्या आने की निशानी है। विद्वानों के मुताबिल घर पर पीपल के पेड़ की छाया तक नहीं पड़नी चाहिए। ऐसा करने से घर की तरक्की धीरे-धीरे मंद पड़ने लगती है और आर्थिक समस्याएं परिवार के लोगों को घेर लेती हैं।अगर आप भी इस दुविधा से चल रहे है तो फिर इस समस्या से निजात पाने का तरीका ये है कि आप रविवार के दिन घर में उग आए पीपल के पेड़ की पूजा करके उसे काट दे। ऐसा करने से आप पाप के भागी नहीं बनते।

वास्तु शास्त्र कहता है कि पीपल का पेड़ शुभ है लेकिन यह घर से दूर होने पर ही शुभ फल देता है। अगर अनजाने में यह घर के किसी कोने में उग जाए तो उसे एक फुट तक का बड़ा होने दें और उसे जड़ समेत खोदकर दूसरी जगह लगवा दें । ऐसा करने से उस पीपल के पौधे को दूसरी जगह बढ़ने के लिए मिट्टी मिल जाएगी और आप भी उसे काटने के अपराध बोध से बच जाएंगे।

ज्योतिष के अनुसार अगर घर के किसी कोने में आपने हाल में ही कोई पीपल का पेड़ उगता हुआ देखा हो तो उसे तुरंत जड़ समेत उखाड़कर किसी गमले में लगाके उस गमले को पास के किसी मंदिर में दान कर दे। जहां पर उसे मिट्टी में लगाकर बड़ा हो सके। इसके साथ ही इस बात का भी विशेष ध्यान रखें कि घर के पूर्व दिशा में पीपल का पेड़ नहीं लगा होना चाहिए। ऐसा करने से घर में क्लेश और दरिद्रता आने लगती है। इससे बचने के लिए पीपल के पेड़ की विधि विधान से पूजा करके उसे कटवा सकते हैं।

पीपल का पेड़ बार-बार उगने पर करें ये उपाय

कई बार ऐसा भी होता है कि पीपल के किसी पेड़ को उखाड़ते ने के बाद भी कुछ दिनों बाद फिर से उग जाता है अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा हो तो आप 60 दिनों तक पीपल के पेड़ की पूरी निष्ठा से पूजा करें और उस पर नित्य कच्चा दूध अर्पित करें। यह अवधि पूरी होने के बाद उस पीपल के पेड़ को जड़ समेत उखाड़कर किसी दूसरे स्थान पर लगा दें।