२ दिन पहले ही अक्टूबर का महीना शुरू हो चुका है और नवरात्रि के बाद दिवाली की तैयारियां भी शुरू हो जाएगी। ऐसे में लोग घरों की साफ-सफाई में लग जाते है। कुछ लोग के घरो में रंगाई-पुताई का काम भी शुरू हो जाता है।घरों में साफ-सफाई के दौरान कई तरह के कीड़े-मकोड़े दिख जाते हैं, जिन्हें लोग मार देते हैं या घरों से बाहर कर देते हैं। इस लेख में आज हम एक ऐसे ही जीव के बारे में बताने जा रहे है अगर वह घर में सफाई के दौरान दिख जाए तो घबराएं नहीं, यह घर में होने वाले शुभ काम का संकेत है।
घर में साफ सफाई करते समय अगर बिच्छू दिख जाए ये शुभ संकेत है। इसका मतलब है कि बहुत जल्द कहीं से धन लाभ होने वाला है। घर में बिच्छू का निकलना काफी शुभ है। बिच्छू निकलने का मतलब है की आपके घर पे माँ लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है।
नुकसान न पहुंचाएं
घर की सफाई के दौरान अगर बिच्छू दिख जाए तो उसे किसी भी तरह का नुकसान न पहुंचाएं उसके सामने हाथ जोड़ कर नमक करे और उसे किसी सुरक्षित जगह पर पहुंचा दें।
अगर घर में पीले रंग का बिच्छू दिखें तो यह काफी अच्छा शगुन है। इसके दिखने के बाद आने वाले समय में कारोबार में लाभ हो सकता है। नौकरी वालों को प्रमोशन मिल सकता है। घर की आर्थिक तंगी दूर होती है और धन की प्राप्ति होती है।