जिस परिवार के बीच प्रेमभाव होता हे या एक दूसरे के प्रति लगाव रहता हे वहा घर स्वर्ग के समान माना जाता हे ओर इस घर मे भगवान आशीर्वाद बना रहता है। हर कोय व्यक्ति चाहता हे की उसका घेर परिवार सुख ओर प्रेमभाव से रहे।
लेकिन कही दफा परिवार के बीच अनबन आ जाती हे ओर वही आगे जाकर विवाद की वजह बन जाती हे। इसका उपाय के लिए वास्तु करना चाहिये जिसे आपके परिवार मे सुख शांति बनी रहे। आएए जानते हे इस उपाय के बारे मे।
अगर आपके बच्चे बुरा व्यवहार करते हे या किसी भी बड़ों की बात नहीं मानते हे तो उनके माथे पर केसर या हल्दी का तिलक लगा दीजिए। भाई भाई कर बीच की अनबनी चलती होतो मीठी चीजों का दान करे।
जेसेकी दूध में शहद डालकर दान करे। यदि जीवनसाथी से बनती ना होतो गाय की सेवा करे। पिता-पुत्र को बनती ना होतो पिता या पुत्र दोनों मेसे किसी भी एक व्यक्ति को मंदिर मे जाकर गेहू या गुड का दान करना चाइए।
घर मे सुबह उठकर कुछ देर के लिए भजन करे। मंगलवार व शनिवार को घर पर सुंदरकांड का पाठ करे जिससे शांति मिलती हे। हनुमानजी के मंदिर मे मंगलवार के दिन सिंदूर चढ़ाएं। रविवार ,शनिवार ओर मंगलवार के दिन काले चने ,कालेवस्त्र, लोहा और सरसों के तेल का दान करें। महिलाए आटे की चक्की मंदिर मे दान करे।
इससे सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है। घर में कभी झाड़ू को खड़ा करके नहीं रखें, न ही कभी पैर लगाएं। घर में कोई भी खाने पीने की चीज लाते हैं तो सबसे पहले अपने ईष्ट देवता को भोग लगाएं। फिर परिवार के बड़े बुजुर्गों और बच्चों को दें। इसके बाद स्वयं ग्रहण करें। पहली रोटी गाय के लिए निकालें और उसे अपने हाथों से रोटी खिलाएं।