Truecaller ने कन्फर्म किया है कि अब Truecaller से कॉल रिकॉर्डिंग (Call recording in truecaller) नहीं की जा सकेगी। 11 मई से गूगल की कई नई पॉलिसी लागू होगी। जिसके तहत थर्ड पार्टी एप्स को एन्ड्रोयड स्मार्टफोन्स में कॉल रिकॉर्डिंग का एक्सेस नहीं मिल पाएगा। गूगल की इसी पॉलिसी को फॉलो करते हुए Truecaller ने भी कन्फर्म किया है कि अब Truecaller से कॉल रिकॉर्डिंग नहीं की जा सकेगी।
कई देशों में कॉल रिकॉर्डिंग अवैध है
जिन स्मार्टफोन में नैटिव कॉल रिकॉर्डर फीच दीया गया है वो 11 मई के बाद भी कॉल रिकॉर्डिंग करना जारी रख सकते है। लेकिन जिन स्मार्टफोन में कॉल रिकॉर्डिंग के लिए अलग से एप डाउनलोड किया है वो कॉल रिकॉर्डिंग नहीं कर पाएंगे। कॉल रिकॉर्डिंग को लेकर कई देशों में अलग अलग कानून है। कई देशों में कॉल रिकॉर्डिंग को अवैध भी करार दिया गया है।
Truecaller क्या कहा
प्राइवेसी भी एक वजह है जिससे अब एन्ड्रोयड में भी कॉल रिकॉर्डिंग मुश्किल की जा रही है। एपल हमेशा से ही अपने iPhone में इनबिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर नहीं देता है। Truecaller ने एक स्टेटमेन्ट में कहा है कि यूजर्स के रिस्पोन्स के बाद हमने एन्ड्रोयड स्मार्टफोन के लिए कॉल रिकॉर्डिंग फीचर लॉन्च किया था, लेकिन अब गूगल की अपडेटेड पॉलिसी के बाद गूगल कॉल रिकॉर्डिंग की परमिशन रिस्ट्रिक्ट कर देगा और इसलिए Truecaller से भी कॉल रिकॉर्डिंग नहीं की जा सकेगी।