अडानी ग्रीन एनर्जी देश की सातवीं सबसे मूल्यवान कंपनी बनी, SBI को पछाडा

सोमवार को अडानी ग्रुप की 7 कंपनियों में से 6 के शेयरों में तेजी आई। अडानी ट्रांसमिशन, अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पावर, अडानी विल्मर और अडानी पोर्ट्स के शेयरों में तेजी आई। जबकि अडानी टोटल गैस के मामूली गिरावट आई। इसके साथ ही अडानी की नेटवर्थ में 2.04 अरब डॉलर की तेजी आई।

ग्रीन एनर्जी का शेयर दो साल में 1400 फीसदी चढा- ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स में वह 120 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ 6 नंबर पर बने हुए हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 43.9 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी (adani green energy )देश की सातवीं सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है। उसने देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI को पछाड़कर यह मुकाम हासिल किया है। इस साल यह शेयर अब तक 185 फीसदी और पिछले दो साल में 1400 फीसदी चढ़ चुका है।

मार्केट कैप 464,215.08 करोड़ रुपये- सोमवार को शेयर मार्केट के गिरावट के बावजूद कंपनी का शेयर (adani green energy share price) 3.61 फीसदी तेजी के साथ 2,968.10 रुपये पर पहुंच गया। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 464,215.08 करोड़ रुपये पहुंच गया है। अडानी ग्रीन एनर्जी टॉप 10 में पहुंची एकमात्र ऐसी कंपनी है जो सेंसेक्स में शामिल नहीं है। अभी मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज 1,720,887.65 करोड़ रुपये का मार्केट कैप के साथ देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है। इसके बाद TCS, HDFC बैंक, इन्फोसिस, ICICI बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर का नंबर है

अंबानी की नेटवर्थ में 55.2 करोड़ डॉलर की गिरावट- SBI के शेयरों में सोमवार को 1.57 फीसदी की गिरावट आई और बैंक 454,619.71 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ आठवें नंबर पर खिसक गया। मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में सोमवार को 55.2 करोड़ डॉलर की गिरावट आई। वह 94.4 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 11वें नंबर पर हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 4.4 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है।