लालू यादव फिर होंगें जेल मे चारा घोटाले का पीछा नहीं छूट रहा हे जानिए पूरी बाते

राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू प्रसाद यादव से जुड़ी एक बड़ी खबर आई हे। लालू प्रसाद फिर एक बार जेल मे जाने वाले हे। बता दें कि अरबों रुपये के घोटाले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें ओर भी बढ़ने वाली हैं।

क्योंकि चारा घोटाले से जुड़े सबसे बड़े मामले में लालू यादव के खिलाफ सुनवाई चल रही हे। गौरतलब हो कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से जुड़े इस मामले में सीबीआई की ओर से बहस पूरी हो गई है। डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से जुड़े आरसी 47 ए/96 के इस मामले में 27 आरोपियों की गवाही के आधार पर सोमवार यानी 9 अगस्त से बचाव पक्ष बहस लालू यादव करने वाला हे।

चारा घोटाले में डोरंडा कोषागार से 1990 से 1995 के बीच 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से जुड़े इस मामले में सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने 575 गवाहों के बयान के आधार पर बहस पूरी की गई हे। सीबीआई की ओर से अदालत को बताया गया कि इस मामले में अवैध निकासी फर्जी आवंटन, फर्जी आपूर्ति पत्र और विपत्र से की गई। इसमें पशु, चारा, दवा और उपकरणों की बिना आपूर्ति किए इस राशि की निकासी की गई हे।

इस बहस के दौरान कई चौंकाने वाले ओर भी पूरावे निकलकर सामने आएं हैं। इस बात मे कई गवाई ने बताया या की इसमे पशू ढुलाई के लिये बाइक ,जीप ओर ऑटो का इस्तमल कर रहे थे। ये बातें देशभर से आए 150 डीटीओ की गवाही में सामने आई है।

यह बात सामने आई कि पशुपालन घोटाले विभाग के बजट से 229 फीसदी निकासी गई थी। इस अवैध निकासी को बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री लालू प्रसाद, तत्कालीन पशुपालन मंत्री, पशुपालन विभाग के क्षेत्रीय पशुपालन अधिकारी और अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों के सहयोग से अंजाम दिया गया।

जानकारी के लिए बता दें कि इस मामले में लालू प्रसाद यादव समेत 170 के आरोपी कुछ आरोपी थे जिनकी कुछ दोरान मृत्यु हो गई। मामले में 5 आरोपी फरार हैं, जबकि कुछ ने अपना दोष स्वीकार कर लिया है। मामले में प्रमुख आरोपियों में लालू प्रसाद के अलावा तत्कालीन लोक लेखा समिति के सभापति जगदीश शर्मा, ध्रुव भगत और विधायक आरके राणा के अलावा वित्त और पशुपालन विभाग के कई अधिकारी और आपूर्तिकर्ता शामिल हैं।

वहीं गौर करने वाली बात यह है कि अगले दो माह में केस की सुनवाई पूरी हो सकती है। रांची ज‍िले के डोरंगा कोषागार से हुई अवैध न‍िकासी के मामले में शन‍िवार को अभ‍वी वीजोयान के पक्ष की ओर से बहस पूरी कर ली गई। वहीं सीबीआई के विशेष जज एसके शशि की अदालत ने अभ‍ियुक्‍त पक्ष को बहस के ल‍िए 9 अगस्त का समय द‍िया है।

मालूम हो क‍ि चार माह पहले ही झारखंड हाई कोर्ट ने सीबीआइ कोर्ट को छह माह में सुनवाई पूरी कर लेने के लिए कहा था। इसमें चार माह बीत चुके हैं। ऐसे में अब मात्र दो माह बचे हैं, ज‍िसमें सुनवाई पूरी कर लेनी है।

अब देखना यह है क‍ि लालू प्रसाद के मामले में दो माह में फैसला आता है या नहीं। हाई कोर्ट के दिशा निर्देश के अनुरूप ऑनलाइन सुनवाई दोबारा आरंभ हुई है। सीबीआई की ओर से केस की पैरवी विशेष लोक अभियोजक बीएमपी सिंह कर रहे हैं। लालू प्रसाद अभी जमानत पर जेल से बाहर हैं।

लालू प्रसाद चारा घोटाला के अन्‍य मामलों की सजा काटते हुए रांची के बिरसा मुंडा जेल के कैदी रहे हे।
इस दौरान उन्‍होंने अपनी कई गंभीर बीमारियों का इलाज रांची के रिम्‍स में कराया। इलाज के दौरान वे रिम्‍स के पेइंग वार्ड और रिम्‍स निदेशक के बंगले में भी रहे हे। उनकी तबीयत ज्‍यादा खराब हो जाने पर उन्‍हें दिल्‍ली के एम्‍स ले जाया गया।