32 साल का ये इंडिया का खिलाडी शायद ले सकता हे क्रिकेट से सन्यास,अकेले हि जिताया था मेच….

हम सब जानते हे की भारतीय क्रिकेट टीम में सेलेक्शन होना जितना मुश्किल माना जाता है, उससे कई गुना ज्यादा मुश्किल खुद को टीम इंडिया में बरकरार रखना होता है। क्योंकि टीम के बाहर भी कई ऐसे खिलाड़ी होते हैं, जो अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर तगड़ा कॉम्पिटिशन देते हैं। भारत का एक खिलाड़ी ऐसा है, जिसका करियर मुश्किल में फंसा हुआ है और उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे भी लगभग बंद नजर आ रहे हैं। टीम इंडिया के खिलाड़ी मनीष पांडे काफी वक्त से खराब फॉर्म में चल रहे हैं। कई बार उन्हें मौके दिए गए हैं, लेकिन वो हर बार फ्लॉप साबित हुए।

क्यों खतम होता दिख रहा हे इस खिलाडी का करियर?
मनीष पांडे कभी कंसिसेटेंट नहीं रहे और यही वजह है कि उनका टीम इंडिया में आना और जाना लगा रहा मनीष पांडे ने टीम इंडिया के लिए अब तक 39 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने की 44.31 औसत और 126.15 की स्ट्राइक रेट से 709 रन बनाए। । अब लगता नहीं कि वो कभी वापसी कर पाएंगे। आईपीएल 2021 में भी मनीष पांडे सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए कमजोर कड़ी साबित हुए थे।

आपको क्या लगता हे ये खिलाडी टीम इंडिया मे वपसे करेगा?
मनीष पांडे की फ्लॉप बल्लेबाजी के कारण पूरा मिडिल ऑर्डर तहस-नहस हो जाता है, जिस वजह से टीम को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। इस खिलाड़ी को एक वक्त पर टीम इंडिया का भविष्य माना जाता था, लेकिन इनका बल्ला ज्यादातर शांत रहा। मनीष पांडे ने टीम इंडिया के लिए शानदार डेब्यू किया था। उन्होंने साल 2015 में जिंबाब्वे के खिलाफ 86 गेंदों पर 71 रन बनाए थे। इसके बाद अगले ही साल उन्होंने सिडनी में 81 गेंदों पर 104 रन बनाए और टीम की जीत पक्की की। लेकिन इसके बाद वो टीम इंडिया से लगातार अंदर बाहर होते रहे। इंजरी ने भी उनसे कई बड़े मौके छीने। शानदार शुरुआत को वो बड़े करियर में तब्दील नहीं कर सके।

मनीष पांडे रनों के लिए तरस रहें हैं। SRH ने भी उन्हें इस साल के लिए रिटेन नहीं किया। 12 फरवरी को मनीष पांडे मेगा ऑक्शन में दिख सकते हैं। मनीष पांडे को ऑक्शन में शायद ही कोई टीम खरीदे, क्योंकि उन्होंने अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया है। उनके प्रदर्शन में निरंतर गिरावट आई है। SRH के लिए खेलने वाले मनीष पांडे बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। उन्होंने एक भी मैच जिताऊ पारी नहीं खेली थी। ये धाकड़ बल्लेबाज बिल्कुल भी अपनी लय में नजर नहीं आया। पिछले कुछ सीजन में वो रनों के लिए जूझते दिखाई दिए। उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए SRH उन्हें रिटेन नहीं किया।