टीम इंडिया के लिए खतरा हे ये खिलाड़ी,रोहित शर्मा कर सकते हे टीम से बाहर…

भारतीय टीम इस समय श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेल रही है। इस मैच में एक खिलाड़ी का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है। कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट मैचों में पहली बार कप्तानी करते हुए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वहीं, सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली का ये 100वां टेस्ट मैच है। इस मैच में एक खिलाड़ी ने अपने खेल से कोच और कप्तान को बहुत ही ज्यादा निराश किया है। ऐसे में दूसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा उसे बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।

रोहित शर्मा कर सकते हे बाहर

श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के लिए मंयक अग्रवाल उतरे थे। लंका के खिलाफ सीरीज से केएल राहुल को आराम दिया गया है। ऐसे में भारतीय फैंस को मयंक से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वो कोई भी कमाल नहीं दिखा पाए। उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। रन बनाना तो दूर वह क्रीज पर टिक ही नहीं पा रहे हैं। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट मैच में उन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।

पंजाब किंग्स के बने हे कप्तान

मयंक अग्रवाल ने अपनी खतरनाक बल्लेबाजी का नजारा आईपीएल (IPL) में पेश किया है। उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए कई धमाकेदार पारियां खेली हैं। उनके तरकश में हर वो तीर मौजूद हैं। जो विरोधी टीम की नाक में दम कर सके। वह पंजाब किंग्स के कप्तान बन गए हैं। वह 2018 से पंजाब किंग्स की तरफ से खेल रहे हैं। मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने आईपीएल में 100 से मैच खेलते हुए 2131 रन बनाए हैं।

ऐसा रहा मयंक अग्रवाल का करियर

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने भारत टीम के लिए अपना टेस्ट डेब्यू 2018 में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ किया था। उन्होंने भारत (India) के लिए 17 टेस्ट मैचों में 1300 से ज्यादा रन बनाए, जिसमें चार शतक शामिल हैं। वहीं, 5 वनडे मैचों में 86 रन बनाए हैं। मयंक अग्रवाल ने ओपनिंग करते हुए टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं।