बजरंगबली का चमत्कार, मंदिर में आरती के दौरान महिला के हाथ में लिपटा सांप

छिंदवाड़ा: प्रसिद्ध चमत्कारिक जामसावली मंदिर में होली पर्व पर महाआरती के दौरान एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला। महिला के हाथ में अचानक एक साथ आकर लिपट गया। काफी देर तक महिला के हाथ में यह सांप लिपटा रहा। काफी देर तक महिला सांप को हाथ में लेकर नाचती रही। सांप ने उसे उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। यहां आधे घंटे तक आरती चलती रही और महिला सांप को लेकर नाचती रही। इस दृश्य को आरती कर रहे श्रद्धालुओं ने अपने मोबाइल फोन के कैमरे में भी कैद किया है। इसका वीडियो सामने आया है।

आरती में नाचने के दौरान काफी देर तक लिपटा रहा सांप, नहीं पहुंचाया नुकसान VIDEO आया सामने | Half snake wrapped around itself for a long time while dancing in Aarti, VIDEO

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से महिला आरती में नाच रही है। उसके हाथ में सांप लिपटा हुआ है। बाद में महिला के हाथ से सांप अचानक निकल कर चला गया, जिसके बाद हर कोई इसे बजरंगबली का चमत्कार मान रहा है। लोगों का कहना है कि चमत्कारिक सिद्ध जाम सावली के हनुमान मंदिर में इस तरह के चमत्कार हमेशा होते रहते हैं। बजरंगबली की आरती में शामिल होने के लिए नाग देवता स्वयं यहां आए हुए थे।

The main entrance gate. - Picture of Jam Sawali Hanuman Mandir, Chhindwara - Tripadvisor

मंदिर प्रबंधन के अनुसार जो सांप महिला के हाथ में लिपटा था, वह कोबरा प्रजाति का था। उसने महिला के हाथ में निपटने के बाद भी उसे नुकसान नहीं पहुंचाया। न ही बाद में किसी और को कोई हानि पहुंचाई है। इसी से समझा जा सकता है कि सांप खतरनाक होने के बाद भी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है।

हनुमान मंदिर में महाआरती के दौरान महिला के हाथ में लिपट गया कोबरा, देखें फिर क्या हुआ

गौरतलब है कि जाम सांवली के प्रसिद्ध श्री हनुमान मंदिर हजारों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। यहां पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, सीएम कमलनाथ सहित अन्य बड़े-बड़े दिग्गज नेता हाजिरी लगाते हैं। साथ ही काफी संख्या में श्रद्धालु भक्त रोजाना महाआरती में सम्मिलित होते हैं। हर भक्त की मनोकामना इस मंदिर में पूरी होती है।

सौसर मुख्यालय से महज 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थिति विश्व प्रसिद्ध चमत्कारिक श्री हनुमान मंदिर जाम सावली है। यहां हनुमानजी की श्रीमूर्ति लेटे हुए अवस्था में हैं। लगातार हनुमानजी की नाभि से जलधारा बहती रहती है। मान्यता है कि सुबह शाम की आरती में शामिल होने से, नाभि से निकलनेवाले जल को ग्रहण करने से भूत प्रेत बाधा और मानसिक रोगों से मुक्ति मिलती है। नवभारत टाइम्स.कॉम इन बातों की पुष्टि नहीं करता है। यह मान्यता और आस्था है।