VIDEO: सिद्धार्थ के निधन के बाद पहली बार सामने आईं शहनाज गिल, हो चुका है ऐसा बुरा हाल

सिद्धार्थके निधन बाद शहनाज का हाल बहुत बुरा हो चुका है। सभी ने उन्हें लेकर चिंता व्यक्त की है। सिद्धार्थकी मोत के बाद पहली बार शहनाज गिल दिखाई दी हैं। वह सिद्धार्थ के अंतिम विदाई मे श्मशान घाट पहुंचीं वही पे शहनाज के भाई शहबाज उन्हें संभालते दिखे। गाड़ी में शहनाज बैठी थी ओर शहबाजने उनका हाथ पकड़ा था।

शहनाज का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह फूट-फूटकर रो रही है  शहनाज के पिता ने बताया था कि उसकी हालत ठीक नहीं है। शहनाज बुरी तरह टूट चुकी हैं। सिद्धार्थ ने शहनाज की बाहों में आखिरी सांस ली और शहनाज ये सदमा बर्दाश्त नहीं कर पा रही हैं। उनके पिता ने फोन पर बात करते हुए बताया कि ‘शहनाज का रो-रोकर बुरा हाल है। शहनाज ने उसके पिता को कहा की सिद्धार्थने  मेरे हाथों में दम तोड़ा है। मेरे हाथों में वो इस दुनिया को छोड़कर गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

शहनाज और सिद्धार्थ की मुलाकात ‘बिग बॉस 13’ में हुई थी। शहनाज ने कई बार सिद्धार्थ को लेकर अपने प्यार का इजहार किया। ‘बिग बॉस’ से उनकी जोड़ी इतनी हिट हुई कि फैंस उन्हें सिडनाज बुलाने लगे।

अली गोनी ने एक ट्वीट कर उनका हाल बताया है। अली लिखते हैं, ‘चेहरा जो हमेशा हंसते हुए देखा,खुश देखा, लेकिन आज जैसा देखा बस दिल टूट गया, मजबूत बनी रहो।