सोहेल खान से तलाक लेगी सीमा खान, ग्लैमर ऐसा कि आपका भी दिल लूट लेगी

सीमा खान और सोहेल खान ने तलाक का फैसला ले लिया है और अब दोनों अपनी 24 साल की शादीशुदा लाइफ से हमेशा के लिए फ्री हो जाएंगे। सोहेल खान बॉलिवुड ऐक्टर हैं वहीं सीमा खान इंडस्ट्री की फैशन डिजाइनर में जाना-पहचाना नाम हैं। सीमा खान सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं।

सीमा दो बच्चों की मां हैं

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Seema Khan (@seemakhan76)

वह अक्सर अपनी फैमिली, फ्रेंड्स और अपने डिजाइन्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किया करती हैं। बता दें कि सीमा दो बच्चों की मां हैं। बड़े बेटा निर्वाण 22 साल का है और छोटा योहान 11 साल का।

सीमा का दुबई में स्टोर है

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Seema Khan (@seemakhan76)


साल 1998 में सोहेल से लव मैरिज करने वाली सीमा खान फेमस सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट और फैशन डिजाइनर हैं। सीमा का दुबई में अपना स्टोर है। इसके अलावा वह महीप कपूर और सुजैन खान के साथ मिलकर भी फैशन लाइन चलाती हैं। सीमा खुद भी अपने फैशन लाइन वाले कपड़ों में नजर आ करती हैं।