सोशल मीडिया में एक ऐसा डांस वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आप भी थिरकने के लिए मजबूर हो जाएंगे. इसमें एक व्यक्ति पैरों को ऐसे थिरका रहा है, मानों उस के पैरों में स्प्रिंग लगी हो. जानकारी के अनुसार, यह जौली डांस है. सोशल मीडिया यूजर्स इसे दुनिया का सबसे मुश्किल डांस बता रहे हैं. इसे पश्चिम अफ्रीकी देश आइवरी कोस्ट में किया जाता है.
जौली डांस परफॉर्मेंस का ये वीडियो अफ्रीका में किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान शूट किया गया है. इस वीडियो में परफॉर्मर पैरों को इतनी तेजी से पटकता है, मानों पैरों में स्प्रिंग लगी हो. सोशल मीडिया यूजर्स यह डांस फॉर्म बेहद मुश्किल लग रहा है. कुछ लोगों ने यह भी दावा किया है कि यह दुनिया का सबसे कठिन डांस फॉर्म है.
Zaouli dance in Cote di’vorie 🇨🇮…Good morning ☕ pic.twitter.com/6WBylp8GVR
— Evans Mathibe (@EvansMathibe) January 26, 2023
जौली डांस वीडियो को ट्विटर पर @EvansMathibe नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. 1 मिनट का ये वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. कुछ ही घंटे पहले अपलोड हुए इस वीडियो को 18 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं, पोस्ट को 52 हजार से अधिक लाइक्स और 10 हजार रिट्वीट मिल चुके हैं. इसके अलावा सैकड़ों यूजर्स ने कमेंट किया है. एक ने लिखा है, क्या एनर्जी है. वहीं, दूसरे का कहना है, इससे मुश्किल डांस नहीं देखा. तो वहीं कुछ कह रहे हैं, लगता है पैरों में स्प्रिंग बांध रखी है.