बोलिवूड की कुछ फिल्मो में काम करनेवाली और मोडेलिंग में हाथ अजमानेवाली नतासा स्टेनकोविक और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की नई फोटो शेयर की हैं. इन पिक्चर्स में ये कल उदयपुर में शादी के जश्न के दौरान खूब मस्ती करते हुए दिख रहा है
अब नतासा और हार्दिक ने शादी की एक पार्टी की फोटो शेयर की हैं जिसमें नतासा वेस्टर्न आउटफिट पहने डांस फ्लोर पर धूम मचा ही हैं. हार्दिक और नतासा ने रोमांटिक पोज भी दिए. हार्दिक ने ब्लैक टी और ट्राउजर के साथ ब्लैक एंड व्हाइट एनिमल प्रिंट ब्लेजर पहना है, वहीं नतासा व्हाइट फेदर गाउन में नजर आ रही हैं. तस्वीरों को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है,”चीयर्स टू अस बेबी”
View this post on Instagram
इससे दो दिन पहले हार्दिक और नतासा ने एक डांस बैश की फोटो भी शेयर की थीं. ये उनकी संगीत नाइट की तस्वीरें थी. इन पिक्चर्स को शेयर करते हुए कपल ने लिखा था, “जीवन भर के लिए मेरा डांस पार्टनर”
आपको बता दें हार्दिक और नतासा ने 14 फरवरी को धूमधाम के साथ शादी की थी. इस कपल ने पहले क्रिश्चियन वेडिंग की उसके बाद हिंदू रीति रिवाज से भी शादी की. हार्दिक नताशा का एक 2 साल का बेटा है.