रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया को मिला ये धोनी जैसा जाबाज खिलाड़ी

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) को एमएस धोनी (MS Dhoni) जैसा खतरनाक फिनिशर मिल गया है। ये खिलाड़ी जब भी पिच पर कदम रखता है, तो अपनी तूफानी बैटिंग से टीम इंडिया को हारी हुई बाजी भी जिता देता है। इस खिलाड़ी के रूप में टीम इंडिया (Team India) को एमएस धोनी (MS Dhoni) जैसा फिनिशर भी मिल गया है, जिसकी उसे सालों से तलाश थी। टी20 क्रिकेट हो या फिर वनडे या फिर टेस्ट मैच हर फॉर्मेट में ये खिलाड़ी ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करता है।

रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया को मिला ये धोनी जैसा खिलाड़ी

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को मिलने वाला ये धोनी जैसा फिनिशर कोई और नहीं बल्कि रवींद्र जडेजा हैं। रवींद्र जडेजा के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम को धोनी जैसा फिनिशर मिल गया है। रवींद्र जडेजा का बतौर ‘बिग सिक्स हिटर’ चमकना टीम इंडिया (Team India) के मिशन टी-20 वर्ल्डकप 2022 और वर्ल्डकप 2023 के लिए बड़ी राहत दे गया है।

टीम इंडिया को जिता देता है हारी हुई बाजी

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में गदर मचाने के बाद मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी रवींद्र जडेजा ने 175 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। रवींद्र जडेजा ने क्रीज पर आते ही ऐसा तूफान मचाया कि मैच पूरी तरह से एकतरफा हो गया था। रवींद्र जडेजा ने श्रीलंका के गेंदबाजों को बिल्कुल भी मौका नहीं दिया। पिछले एक-दो साल में बतौर बल्लेबाज रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन बहुत बेहतर हुआ है।

धोनी की तरह टीम इंडिया को जिता सकता है वर्ल्ड कप

रवींद्र जडेजा बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वह आठ महीने बाद ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 में वैसे ही टीम इंडिया को ट्रॉफी दिला सकते हैं, जैसे धोनी ने 2011 के वर्ल्ड कप में भारत को 28 साल बाद चैम्पियन बनाया था।

अपने दम पर जिताए कई मैच

टेस्ट क्रिकेट, वनडे क्रिकेट, टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल में रवींद्र जडेजा ने अपने दम पर अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स को कई मैच जिताए हैं। सिर्फ बल्लेबाजी में ही नहीं बल्कि बॉलिंग में भी रवींद्र जडेजा का कहर मचा रहे हैं। जडेजा की गेंदबाजी की बात करें तो वह अपने कोटे के चार ओवर बहुत तेजी से पूरा करते हैं, साथ ही विकेट टू विकेट बॉलिंग से बल्लेबाजों को रन बनाने का कम ही मौका देते हैं।