रवीना टंडन ने 90 के दशक के एक्टरों की कड़वी सच्चाई बताइ, बोली- मेरी मोटी जांघों पर…

रवीना टंडन ने बताया एक्ट्रेस को लेकर ऐसी- ऐसी बाते कही जाती थी कि उनका कॅरियर खत्म होने की कगार पर आ गया था। बॅालीवुड इंडस्ट्री की नामचीन एक्ट्रेस रवीना टंडन अब फिल्म ‘केजीएफ 3’ और ‘घुड़चढ़ी’ में नजर आएंगी। एक्टिंग की दुनिया में वह वापसी कर चुकी है। हाल ही एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि 90 के दशक में उन्हें बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा था।

Lesser known facts about the celebrated actress of Bollywood- Raveena Tandon

इस इंटरव्यू में उन्होंने यह भी बताया कि शुरू के दौर में जब वह मोटी हुआ करती थी तो लोग उनकी मोटी जांघों पर कमेंट करते थे। एक्ट्रेस को लेकर ऐसी- ऐसी बाते कही जाती थी कि उनका कॅरियर खत्म होने की कगार पर आ गया था। रवीना ने एएनआई को इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने बताया,’90s की मैगजीन बहुत ही घटिया थीं। और उनमें से कुछ औरतों को मैं आज देखती हूं कि वो महिलाओं की आजादी का बिल्ला अपने दिल और दिमाग पर लगाए घूमती हैं। जो उस समय औरतों की सबसे बड़ी दुश्मन थीं। जो औरतों को बॉडी शेम करती थीं। औरतों को स्लटशेम और शर्मिंदा महसूस कराने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ती थीं।

Raveena Tandon's mustard anarkali set is exactly what you need for a family puja | VOGUE India

वही औरतें आज सबसे बड़ी फेमिनिस्ट बनकर घूमती हैं। मैं सोचती हूं कि ऐसा कब हुआ? अगर मैं उनके बारे में कहानियां बताना शुरू कर दूं…।’रवीना ने आगे बताया,’औरतों को सपोर्ट करने के बजाय ये क्या करती थीं। ये महिला एडिटर पहले तो हीरो से प्यार करने लग जाती थीं और फिर जो हीरो कह दे वही इनके लिए आखिरी बात बन जाती थी। अगर हीरो किसी औरत को बुरा दिखाना चाहता तो उस औरत को शेम किया जाता। मैगजीन में तो उस औरत की धज्जियां उड़ा दी जातीं।

Raveena Tandon says, “Maybe I took my career for granted”; does not regret taking too many ...

ऐसी बातें लिख दी जातीं, जिनसे कॅरियर बर्बाद हो जाए। ऐसी कई मनगढ़ंत चीजें उस समय की मैगजीन में लिखी गईं क्योंकि बस हीरो चाहता था। हीरो कहता कि अच्छा, उसके बारे में अब ऐसा लिख दो..और उसकी कही बात मान ली जाती।’ रवीना टंडन ने अपनी बॅाडी शेम को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा,’मुझे बहुत सारी बातें बोली गईं। कभी ‘थंडर थाइज’ कहा गया तो कभी मिस ये तो कभी मिस वो और 90 किलो की।