रतन टाटा के साथ हमेशा रहता है ये कुत्ता,मीटिंग मे साथ लेकर जाते हे क्यों…

हम जानते हैं कि मशहूर उद्योगपति रतन टाटा न सिर्फ दिल से भले इंसान है। बल्कि एक दयालु शख्सियत भी हैं। समय-समय पर हम सोशल मीडिया पर उनके बारे में कहानियां भी देखते और सुनते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे की फाउंडर व सीईओ करिश्मा मेहता ने रतन टाटा की जमकर तारीफ की है। उन्होंने बताया कि वह एक बार रतन टाटा का इंटरव्यू लेने गई थीं। इस दौरान उन्होंने उनके साथ कुर्सी के पास एक कुत्ता भी देखा।

इस इंटरव्यू के बारे में करिश्मा बताती हैं कि उन्हें कुत्तों से बहुत डर लगता था, तो ऐसे में जब उन्होंने रतन टाटा के बगल में बैठे कुत्ते को देखा तो वो डर गई थी। कहा जाता है कि वो इंसान बेहद ही दयालु और संवेदनशील प्रवृत्ति का होता है। जिसे इंसानों के साथ-साथ पशुओं से भी बहुत लगाव हो। इस घोर कलयुग में ऐसे इंसान बहोत कम देखने को मिलते हैं जो इंसानों के साथ-साथ पशुओं को भी अपने जीवन में तरजीह देते हैं। ऐसे ही इंसानों में से एक हैं मशहूर उद्योगपति रतन टाटा। रतन टाटा इंसानों के साथ-साथ पशुओं से भी कितना लगाव रखते हैं। इस बात को ह्यूमंस ऑफ बॉम्‍बे की फाउंडर और सीईओ करिश्मा ने बखूबी बयां किया है। करिश्मा बतातीं हैं कि वे पिछले काफी दिनों से रतन टाटा का इंटरव्यू लेने के लिए बेताब थीं। लेकिन कोई मौका नहीं मिल रहा था। लेकिन काफी मशक्कत के बाद उन्हें एक मर्तबा रतन टाटा का इंटरव्यू करने का मौका मिला था।

तो ऐसे में जब उन्होंने रतन टाटा के बगल में बैठे कुत्ते को देखा तो वो डर गई थी। जिसके बारे में उन्होंने बताया की मुजे कुत्तेसे डर लगता हे। तो रतन टाटा हंसने लगे और उन्होंने बेहद ही मजाकिया अंदाज अपने बगल में बैठे कुत्ते से कहा कि देखो मैडम को डर लग रहा है, इसलिए तुम एक समझदार और अच्छे लड़के की तरह शांत बैठे रहना। जैसे ही रतन टाटा ने कुत्ते को शांत रहने को कहा वेसे ही कुता एकदम शांत हो कर बेठ गया।