लेन्सकार्ट के मालिक और शार्क टैंक के जज पीयूष को कम दिखाई दे रहा हे, क्योंकि उसने कहा की कपिल शर्मा शो में अब वो बात नहीं रही।

टीवी पर इन दिनों रिएलिटी शो की धूम है। वहीं, इन सबके बीच छोटे पर्दे पर नया रियलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ भी काफी सुर्खियां बटोर रहा है इस शो पर कंटेस्टेंट्स अपने-अपने बिजनेस आइडियाज लेकर आते हैं और यहां के जजेज से फंडिंग मांगते हैं। वहीं, इस शो के जज पीयूष बंसल हाल ही में अपने एक बयान को लेकर चर्चाओं में आ गए हैं। पीयूष कुछ समय पहले ही कपिल शर्मा शो का हिस्सा बने थे। जिसके बाद उन्होंने इसे लेकर अपनी राय जाहिर की है। पीयूष ने बताया कि कपिल के साथ मिलना उनके लिए कैसा अनुभव रहा।

उन्होने कहा ‘मुझे लगता था कि कपिल शर्मा अब उतने फनी नहीं रहे हैं। उनमें अब वो बात नहीं रही, लेकिन असल में वो कमाल के हैं। पीयूष ने कपिल शर्मा शो के सेट पर अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया, कपिल शर्मा गजब के इंसान हैं मेरे जबड़े दुखने लग गए थे। सेट पर ठंड बहुत थी और ऊपर से कपिल शर्मा हमें लगातार हंसाए जा रहे थे।

उन्होंने ने कहा एक टाइम के बाद मैं बुरी तरह थक गया था। उन्होंने तीन घंटों तक हमें हंसाया बता दें कि पीयूष, विनीता सिंह, अनुपम मित्तल, नमिता थापर, अशनीर ग्रोवर, गजल और अमन गुप्ता एकसाथ ‘द कपिल शर्मा शो’ के सेट पर पहुंचे थे। जहां पर सभी ने जमकर मस्ती की और अपने शो का प्रमोशन भी किया।

पीयूष ने इसी हफ्ते कॉमेडियन रोहन जोशी के साथ एक यूट्यूब चैनल के लिए लाइव स्ट्रीम किया था जिसमें उन्होंने कपिल शर्मा शो को लेकर अपने अनुभव के बारे में बताया। बात करें शार्क टैंक की तो पीयूष अभी तक 16 डील्स उठा चुके हैं और इनमें 4.19 करोड़ रुपये निवेश कर चुके हैं। शो के स्क्रिप्टेड होने को लेकर कई तरह के कयास लगाए जाते रहे हैं जिसके बारे में पीयूष ने बताया कि हमें कंटेस्टेंट्स की प्रिजेंटेशन की तैयारी तक देखने की अनुमति नहीं होती है।