जून-2022 में बैंक की छुट्टियां: जानें जून के महीने में कब कब बंद रहेंगे बैंक

मई का महीना खत्म होने को है और जून का महीना शुरू होने वाला है। ऐसे में अगर आपको बैंक में कोई काम है तो आपको बता दें कि जून महीने में 8 दिन बैंक बंद रहेगा।

रिजर्व बैंक की वेबसाइट पर जानकारी उपलब्ध

बैंक की छुट्टियों में 6 दिन का साप्ताहिक अवकाश भी शामिल है। 2 अन्य त्योहारों के लिए भी बैंक बंद रहेगा। रिजर्व बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक 2 जून को बैंक बंद रहेगा।

कब बंद रहेंगे बैंक

2 जून – महाराणा प्रताप जयंती, शिमला में बैंक बंद
5 जून – रविवार
11 जून – दूसरा शनिवार
12 जून – रविवार
15 जून – गुरु हरबोबिंद जयंती, राजा संक्रांति, वाईएमए, मिजोरम, भुवनेश्वर, जम्मू और कश्मीर बैंक बंद
19 जून – रविवार
25 जून – चौथा शनिवार
26 जून- रविवार

अन्य सूचना

आपको बता दें कि जिस दिन भी बैंक बंद रहता है उस दिन भी बैंक से जुड़े जरूरी काम पूरे हो सकते हैं। ऑनलाइन सर्विस के जरिए आप बैंक का काम पूरा कर सकते हैं। अवकाश के दिन केवल शाखा बंद रहती है। ऑनलाइन सेवा जारी है।