इस सुंदरी से शादी करने जा रहा है सनी देओल का बेटा, फ़िल्म इंडस्ट्री से है खास कनेक्शन

धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल के बेटे करण देओल ने द्रिशा रॉय से गुपचुप सगाई कर ली है। धर्मेंद्र की तबीयत इन दिनों अच्छी नहीं है, इसलिए करण और द्रिशा रॉय की जल्द से जल्द शादी करने का फैसला लिया गया है। हालांकि, उनकी टीम ने इस बात से इनकार कर दिया है।

मेकअप करने में भी एक्सपर्ट हैं द्रिशा

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Drisha Roy (@drisharoyy)

उनका कहना है कि ये सच नहीं है। द्रिशा रॉय फैशन डिजाइन हैं। उनका अपना यूट्यूब चैनल भी है, जिसमें वो खूब वीडियो पोस्ट करती हैं। द्रिशा रॉय भले ही फैशन डिजाइनर हैं। वो मेकअप करने में भी एक्सपर्ट हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनका फिल्म इंडस्ट्री से गहरा नाता है।

बिमल रॉय की परपोती हैं द्रिशा रॉय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Drisha Roy (@drisharoyy)


द्रिशा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज फिल्ममेकर बिमल रॉय की परपोती हैं। बिमल रॉय ने ‘दो बीघा जमीन’, ‘परिणीता’, ‘बिराज बहू’, ‘देवदास’, ‘मधूमति’, ‘सुजाता’ और ‘बंदिनी’ जैसी शानदार फिल्में डायरेक्ट की हैं।

बिमल रॉय ने धर्मेंद्र को ‘ही-मैन’ बनाया

स्ट्रगल के दौरान धर्मेंद्र बिमल के पास गए थे और उन्होंने काम मांगा था। इसके बाद बिमल ने उन्हें न सिर्फ फिल्में दीं, बल्कि उनकी ‘ही-मैन’ वाली छवि भी बनाई।