श्रीलंका पर फॉलोऑन का खतरा, मोहाली टेस्ट में भारत की पकड़ हुई मजबूत…

किसी भी फील्ड की बात करे तो भारत सबसे आगे हे। श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका ने पहली पारी में चार विकेट पर 108 रन बना लिए थे। पथुम निसंका 26 और चरिथ असलंका एक रन बनाकर नाबाद हैं।

जडेजा-अश्विन की पार्टनरशिप:

रविचंद्रन अश्विन ने भी शानदार अर्धशतक जड़ा। जडेजा और अश्विन(Ashwin) ने सातवें विकेट के लिए 130 रनोंं की साझेदारी की। सुरंगा लकमल ने अश्विन को विकेटकीपर निरोशन डिकवेला के हाथों कैच आउट कराकर इस पार्टनरशिप का अंत किया। अश्विन ने 82 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 61 रनोंं की पारी खेली। भारतीय टीम ने पहले दिन के स्कोर छह विकेट पर 357 रनोंं से आगे खेलना शुरू किया। पहले दिन के नाबाद बल्लेबाजों रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने शुरुआत से श्रीलंकाई गेंदबाजों को निशाने पर रखा। जडेजा ने जहां अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक लगाया।

जडेजा ने लगाई शतक:

रवींद्र जडेजा(Rvindra Jadeja) ने नाबाद 175 रनोंं की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 228 गेंदों का सामना करते हुए 17 चौके और तीन छक्के उड़ाए। वहीं ऋषभ पंत ने 96, रविचंद्रन अश्विन ने 61 और हनुमा विहारी ने 58 रनोंं का योगदान दिया। श्रीलंका की ओर से सुरंगा लकमल, विश्वा फर्नांडो और लसिथ एम्बुलडेनिया ने दो-दो विकेट चटकाए। शतक जमाने के बाद जडेजा काफी आक्रामक अंदाज में नजर आए। उन्होंने मोहम्मद शमी के साथ नौंवे विकेट के लिए नाबाद शतकीय साझेदारी कर डाली। इस शतकीय साझेदारी में शमी का योगदान महज 20 रनोंं का था। चायकाल से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहली पारी आठ विकेट पर 574 रन बनाकर घोषित कर दी।

श्रीलंका पर जीत का खतरा:

चायकाल के बाद श्रीलंकाई टीम ने अपनी पहली पारी का आगाज किया। लाहिरु थिरिमाने और कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 48 रन जोड़कर टीम को सधी शुरुआत दिलाई। रविचंद्रन अश्विन(Ashwin) ने थिरिमाने (17 रन) को एलबीडब्ल्यू आउट कर इस साझेदारी का अंत किया। कुछ देर बाद कप्तान करुणारत्ने भी रवींद्र जडेजा के बिछाए ट्रैप में फंस गए। करुणारत्ने ने 71 बॉल पर पांच चौके की मदद से 28 रन बनाए।