कुछ इसे बॉलीवुड सितारे जिनकी मौत आज भी अनसुलझी पहेली बनी हुई है

दिव्या भारती

दिव्या भारती की डेथ मिस्ट्रीमहज 19 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली दिव्या भारती कम समय में ही युवाओं के दिल की धड़कन बन गई थीं। उनकी खूबसूरती और जबरदस्त एक्टिंग ने दर्शकों का दिल मोह लिया था। फिल्म दिवाना में उनकी मासूमियत के तो लोग कायल हो गए थे। इसी बीच अपने ही घर में दिव्या की रहस्यमय मौत हो गई।

3 अप्रैल, 1993 में फ्लैट की खिड़की से फिसलकर गिरने से दिव्या की रहस्यमय मौत हो गई। पुलिस रिपोर्ट में शराब के नशे में बालकनी से गिर जाना मौत की वजह बताया गया था। कुछ लोगों ने उनकी मौत को हत्या बताया था. इसका शक उनके पति साजिद नाडियाडवाला पर था। दिव्या भारती का जन्म 25 फरवरी, 1974 में हुआ था ।

जिया खान

अमिताभ बच्चन जैसे महानायक के साथ फिल्म निशब्द से डेब्यु करने वाली अमेरिकन ब्रिटिश नागरिक जिया खान बड़े सपने लेकर हिंदुस्तान आयी थीं। कामयाबी और शोहरत के उनके ख्वाब काफी हद तक पूरे भी हुए, पर फिर अचानक उनकी मौत की खबर सामने आयी और हर किसी को निशब्द कर गयी। उनकी आत्महत्या का कारण उनके ब्वॉयफ्रेंड सूरज पांचोली को बताया गया। इसके बावजूद सच क्या था कोई अब तक नहीं जान पाया है।

श्रीदेवी

श्रीदेवी ने बाल कलाकार के रूप में फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की और 1980 और 90 के दशक में सबसे अधिक भुगतान पाने वाली अभिनेत्रियों में से एक बनकर उभरीं। उन्हें इंडस्ट्री में सबसे लोकप्रिय और सफल अभिनेत्रियों में से एक माना जाता है। उन्होंने 1996 में भारतीय फिल्म निर्माता, बोनी कपूर से शादी की और उनकी दो बटियां हैं, जाह्नवी और ख़ुशी कपूर। 24 फरवरी 2018 को दुबई की एक होटल में श्रीदेवी का 54 वर्ष की आयु में निधन हो गया और इसका कारण पहले कार्डियक अरेस्ट बताया गया था, जबकि अब फॉरेंसिक रिपोर्टों कहती हैं कि अभिनेत्री की दुर्घटनावश डूबने से मृत्यु हुई।

परवीन बॉबी

परवीन का जन्म 4 अप्रैल 1949 को गुजरात के जूनागढ़ में हुआ था। एक एक्ट्रेस जो काफी बोल्ड और बिंदास थीं और कभी बॉलीवुड में उनका जलवा था एक दिन गुमनाम मौत की शिकार हुईं। 22 जनवरी 2005 को जब तीन दिनों तक परवीन बॉबी ने अपने मुंबई के घर का दरवाजा रोज की तरह दूध और अखबार लेने के लिए नहीं खोला तो पुलिस को इन्फॉर्म किया गया। उसके बाद परवीन का शव उनके घर से बरामद किया गया जो बेहद ही खराब हालत में था। परवीन बॉबी की मौत की गुत्थी आज तक सुलझ नहीं पाई है। परवीन बॉबी की मौत के बाद उनकी बॉडी को क्लेम करने वाला कोई नहीं था। आखिरकार उनकी बॉडी को महेश भट्ट ने ही क्लेम किया। जब उनकी लाश मिली तब उन्हें मरे हुए 72 घंटे हो चुके थे।

सिल्क स्मिता

दक्षिण की बेहद मशहूर अभिनेत्री स्लिक स्मिता की मौत मात्र 36 साल की उम्र में हो गई। माना जाता है कि वे अपनी ‘सेक्स सिंबल’ इमेज से बेहद दुखी थीं और इसी के चलते उन्होंने आत्महत्या कर ली। उनकी कहानी पर हाल ही में फिल्म ‘डर्टी पिक्चर’ भी बनी जिसमें विद्या बालन ने सिल्क का किरदार निभाया।