चेहरे को सुंदर बनाने के घरेलू उपाय

लड़का हो या लड़की सुन्दर दिखना सभी को पसंद है पर कई बार दाग धब्बे और पिंपल्स चेहरे की खूबसूतरी बिगाड़ देते है। कुछ लोग तो ऑइली और ड्राय स्किन के की वजह से ऐसी परेशानियां अक्सर उठाते है। कुछ लोग चेहरे की इन समस्याओं का इलाज करने के लिए हम कुछ मेडिसिन, सप्पलीमेंट और कॉस्मेटिक ब्यूटी प्रोडक्ट्स का सहारा लेते है जो काफी महंगे होते है। हम कुछ घरेलु उपाय कर के चेहरे को गोरा और खूबसूरत बना सकते है। घर पर किये जाने वाले येआयुर्वेदिक घरेलु नुस्खे करने में आसान, असरदार और सस्ते भी होते है।

चेहरे की झुर्रियों को मिटाने में बादाम का तेल सबसे अधिक मदद करता है। इसके तेल से मालिश करने से चेहरे पर निखार आती है। बादाम के तेल में विटामिन ई, जिंक, प्रोटिन और पोटेशियम की अच्छी मात्रा पाई जाती है।

चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए नींबू कई तरह से उपयोग किया जाता है। विटामिन सी से भरपूर होने के कारण नींबू त्वचा की गहराई तक जाकर स्किन को साफ करता है। एक नींबू के रस में दो चम्मच शहर मिलाकर फेसपैक की तरह चेहरे पर लगा लें। अब इसके सूखने के बाद चेहरे को धो लें। उसके बाद चेहरे पर कोई कोल्ड क्रीम लगा लें। ऐसा करने से चेहरे पर रौनक वापस आएगी।

केसर और दही का मिलावट करने से आप अपने चेहरे का रंग गोरा कर सकते है इसके लिए आप सबसे पहले 7-8 पत्तियाँ केसर की लें। एक कटोरी मे पानी लें। केसर को उस पानी मे डाल दें। केसर पानी मे अपना रंग छोड़ देगा। आपको उसी पानी मे 1 से 1.5 चम्मच दही डालनी है। इनको अच्छे से मिला लें. अब आपके पास पेस्ट तैयार है। पेस्ट को 15-18 मिनिट्स के लिए अपने चेहरे पर लगायें। उसके बाद अपना चेहरा धो लें और कुछ ही दीनो मे आपको आपका चेहरा सुंदर और खूबसूरत दिखने लगेगा।

१० तुलसी के पत्ते ले और पानी में पीस कर चेहरे पर लेप लगाए। बाद चेहरे को पानी से साफ़ कर ले। को १० से १५ दिन लगातार करने से चेहरे से कील मुहांसे झाइयाँ और पिंपल्स के निशान खत्म हो जायेंगे।

हल्दी, मुलतानी मिट्टी और चंदन का लेप चेहरे की नमी सोख लेता है और स्किन आयिल फ्री हो जाती है। इस घरेलु उपाय से स्किन टाइट हो जाती है जिससे आप हमेशा फ्रेश दिखेंगे। इस लेप को लगाने के 30 मिनिट बाद चेहरा धो ले।

आज कल हर कोई एलोवेरा तो लगते ही हैं अपने घर में। जी हाँ मेरा मतलब आपके चेहरे के लिए ही है। क्यूंकि एलोवेरा भी एक अच्छा और कारगर तरीका है सुंदर और गोरा चेहरा पाने का। इसके पत्तों को बीच से चीर के उसमे से निकलने वाले जैल को अपने चेहरे पे लगाए और कुछ समय बाद धो दें। परिणाम खुद देखें।