सेन फ्रैंसिस्को, आइएएनएस। अगर आपको घर की सिक्योरिटी की चिंता हरवक्त सताती रहती है तो Google आपकी मदद कर सकता हे Google आपके घर की रखवाली करेगा फिर आप कही काम से बहार हो या ऑफिस हो या फिर कही पे टूर मे गए हो तब Google आपको हरघण्टे घर की अपडेट देता रहेगा
यह संभव हो सकता हे क्युकी Google ने गुरुवार को Nest ब्रांड का नया होम सिक्योरिटी लाइनअप डोरबेल ओर सिक्योरिटी केमेरा का आविष्कार किया हे Google के ये नए केमेरा ओर डोरबेल की मदद से आप आपने घर की सुरक्षा पा सकते हे
Google Nest Cam एक नया बेटरी पावर्ड केमेरा हे जिसकी कीमत 13,336 रुपया हे जयारे Google Nest Doorbell की कीमत 13,336 रुपया हे जबकि सेकेंड जनरेशन वायर्ड Google Nest Cam की कीमत 7,334 रुपया हे
कंपनी ने कहा की Google Nest की मदद से घर के लोगों की देखरेक के लिये एक ऐसा घर तयार करो की घर मे रहने वाले लोग की मदद कर सकते हे ब्लॉग पोस्ट ने कहा की व्यक्ति रोज असंख्य नोटोफिकेशन से परेशान होता हे परंतु Google का केमेरा ओर डोरबेल बहुती जरूरी नोटोफिकेशन हि आपको मोकलेगा जो यूजर के लिए आपको काफी मददगार होंगा।
Google का आया नया केमेरा यूजर को एक डिस्प्ले सपोर्ट मिलेगी ,जिसकी वजह से आप घर की दूर बेठे बेठे गतिविधिया पर नजर राख सकेगे। साथ हि घेर मे बजने वाली डोरबेल की एलर्ट आपको मिलती रहेगी इसकी वजह से घेर के अपसपास होने वाले कई काम ,इवेंट पर नजर रख पाएगा।
साथ हि घेर के लोग,व्हीकल ओर जानवर की एलर्ट भेज जा सकेगा। कंपनी ने कहा हे की नए केमेरा ओर डोरबेल मे कई प्रकार की सुविधाये मोजूद हे हालाकी इसके लिए कोई भी सब्सक्रिप्शन चार्ज नहीं लिया जाएगा