फील्डिंग के दौरान पाकिस्तानी प्लेयर की फटी पैंट, यूजर्स ने जमके लिए मजे

ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान के ऐतिहासिक दौरे पर पर पहुंची हुई है। इसी कड़ी में रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पाकिस्तान टीम की कमान बाबर आजम संभाल रहे हैं, वहीं पैट कमिंस के कंधों पर कंगारू टीम का दारोमदार है।

मुकाबले के चौथे दिन एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला। दरअसल, फील्डिंग करने आए सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी शान मसूद की पैंट फट गई, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ने खुद इस तस्वीर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।

पाकिस्तान ने बनाए 476/4 रन

मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम ने चार विकेट पर 476 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी थी। अजहर अली ने 185 और इमाम उल हक ने 157 रनोंं का योगदान दिया। दोनों खिलाड़ियों ने दूसरे विकेट के लिए 208 रनोंं की साझेदारी की।

ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलट जवाब

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भी पलटवार करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। पहले डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ने 156 रनोंं की शानदार ओपनिंग पार्टनरशिप कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। ख्वाजा ने 97 और वॉर्नर ने 68 रनोंं का योगदान दिया।
फिर मध्यक्रम के बल्लेबाजों मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ और कैमरन ग्रीन ने भी बहती गंगा में हाथ धोया। लाबुशेन ने 90 और स्टीव स्मिथ ने 78 रनोंं का योगदान दिया। वहीं कैमरन ग्रीन 48 रन बनाकर आउट हुए।