मैदान में फिर गरजा धोनी का बल्ला, अंतिम ऑवर में धुंआधार बैटिंग करके मुंबई को किया चित

चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियन्स (CSK vs Mumbai Indians Match) को 3 विकेट से करारी शिकस्त दी है। इन्डिय प्रीमियर लीग में 21 अप्रेल को हुए मुकाबले में मुंबई इंडियन्स ने 155 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स ने एमएस धोनी की अंतिम ऑवर (MS Dhoni In Last Over)में धमाकेदार बेटिंग से शानदार जीत हासिल की। इस मैच में धोनी ने एक बार फिर से दिखा दिया कि क्यों उनकी गिनती वर्ल्ड के बेस्ट फिनिशर में होती है।

अंतिम ऑवर में CSK को जीत के लिए चाहिए थे 17 रन- इस मैच में में रोहित की मुंबई इंडियन्स का पूरी तरह दबदबा था। चेन्नई को आखिरी 3 ऑवर में 42 रनों की जरूरत थी। कई उतार-चढ़ाव के बाद CSK को आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 रन चाहिए थे। माही ने आखिरी गेंद पर जरूरी चौका मारकर अपनी टीम को तीन विकेट से शानदार जीत दिला दी। धोनी ने 13 गेंदों में 28 रन की नाबाद पारी खेल कर टीम को जीत दीलाई। धोनी के अलावा अंबाति रायुडू ने 40 प्रिटोरियस ने 22 रन कि पारी खेली. उथप्पाने 30 रन बनाएं।

तिलक वर्मा ने मुंबई को सन्माजनक स्कोर तक पहुंचाया- इस से पहले मुंबई इंडियंस ने तिलक वर्मा की नाबाद 51 रन की अर्धशतकीय पारी की मदद से खराब शुरुआत से उबरते हुए 7 विकेट पर 155 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था। तिलक वर्मा का जयदेव उनडकट ने अच्छा साथ निभाया जिससे टीम ने अंतिम दो ओवर में 29 रन जोड़े। इन दोनों ने आठवें विकेट के लिये 16 गेंद में नाबाद 35 रन की साझेदारी की। उनडकट ने 9 गेंदों में 19 रन बनाएं।