साल 1976 में आई फिल्म दो अनजाने में अमिताभ-रेखा ने पहली बार साथ काम किया। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आए। धीरे-धीरे दोनों के प्यार के किस्से मशहूर होने लगे और ये बात जया के कानों तक भी पहुंची। पहले तो उन्होंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब बात सिर से ऊपर चली गई तो जया बर्दाश्त नहीं कर पाई। फिर उन्होंने माइंड गेम खेलते हुए ऐसी चाल चली कि रेखा हमेशा के लिए बिग बी जिंदगी से दूर हो गई।
कहा जाता है कि जया बच्चन ने कई बार पति अमिताभ बच्चन को रेखा से दूर रहने की हिदायद दी, लेकिन वे नहीं मानें। फिर जया ने एक दिन सबकुछ पलटकर रख दिया। रिपोर्ट्स की मानें तो एक दिन अमिताभ बच्चन किसी फिल्म की शूटिंग के लिए शहर से बाहर तो जया ने रेखा को अपने घर डिनर पर बुलाया। जया ने फोन कर रेखा को घर पर इन्वाइट किया।
कहा जाता है कि जब जया ने रेखा को फोन किया था तो उन्होंने काफी डरते हुए फोन पर बात की थी। रेखा को लगा था कि जया उनपर भड़के की, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। जया ने बढ़े प्यार से रेखा को घर बुलाया। जया बच्चन का इन्वीटेशन मिलने के बाद रेखा काफी डरते-डराते उनके घर पहुंची। जया ने रेखा का दिल से स्वागत किया। दोनों ने बैठकर खूब बातें की और साथ में डिनर भी किया। इस दौरान कहीं भी अमिताभ बच्चन का जिक्र नहीं हुआ।
रेखा डिनर कर जब घर लौटी तो जया उन्हें दरवाजे तक छोड़ने आई और यहीं वो पल था जब सबकुछ बदल गया था। जया ने रेखा को अलविदा कहते हुए कहा- मैं कभी भी अमित को नहीं छोड़ूंगी। जया की बात सुन रेखा को होश उड़ गए थे।
रेखा-जया के साथ में डिनर करने वाली मीडिया की सुर्खियां बन गई। ये बात अमिताभ बच्चन के कान तक भी पहुंची। वे तुरंत सबकुछ समझ गए और उन्होंने रेखा से दूरी बना ली।