आंटी ने कीया जोरदार ‘मुर्गा डान्स’, डांस स्टेप्स देख लोगों की हंसी नहीं रुक रही

सोशल मीडिया डान्स विडीयो से भरा पड़ा है, जिनमें शानदार डांस मूव्स वाले वायरल वीडियोज से लेकर उन लोगों के क्लिप भी हैं जिन्होंने डांस के नाम पर दुनिया को खूब गुदगुदाया है। हमें इंस्टाग्राम पर एक ऐसा ही क्लिप मिला है जिसे देखकर आपका दिन गुलजार हो जाएगा। आपने शादी के मौके पर किसी आंटी को इस तरह से नाचते पक्का नहीं देखा होगा। हालांकि, इसकी पुष्टी नहीं हुई है कि वीडियो कहां का है, पर इतना तय है कि मामला किसी शादी समारोह का है जिसे आंटी ने अपने ‘मुर्गा नाच’ से यादगार बना दिया।

यह गर्दा डांस वीडियो इंस्टाग्राम यूजर maheshdewatwal01 ने 14 नवंबर को शेयर किया था, जो अब सोशल मीडिया की पब्लिक का ध्यान खींच रहा है। इस क्लिप को साझा करते हुए शख्स ने लिखा- मुर्गा डांस, चिकन डांस। डांस कैसा लगा कमेंट में जरूर बताएं। दरअसल, यह क्लिप विवाह के किसी फंक्शन का है, जिसमें महिलाओं और बच्चों को ‘चिकन’ सॉन्ग पर नाचते देखा जा सकता है। हालांकि, अचानक इस गाने पर एक आंटी इतने खतरनाक स्टेप करने लगती हैं कि आस-पास मौजूद बच्चे-बड़े सब हंसने लगते हैं! जी हां, उनके डांस स्टेप्स फुल चिकन टाइप होते हैं। बाकी… आपको ज्यादा मजा तक आएगा, जब आप इस वायरल डांस वीडियो को खुद देखेंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mahesh Dewatwal (@maheshdewatwal01)

ब आपकी तरह ही तमाम यूजर्स ने आंटी का धांसू डांस वीडियो देखा तो भैया उनमें से कई तो अपनी हंसी नहीं रोक पाए! कुछ यूजर्स ने लिखा कि चाची ने तो गर्दा ही उड़ा दिया। एक यूजर्स ने लिखा- उन्हें तो आंटी का डांस एक नंबर लगा, तो किसी ने आंटी के डांस को जोरदार बताया। और हां, कुछ लोग आंटी के इस ‘मुर्गा नाच’ के फैन हो गए हैं। अगर आपने कभी किसी को इससे खतरनाक तरीके से ‘मुर्गा नाच’ करते देखा है, तो भैया… हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। चाहें तो आप वीडियो भी साझा कर सकते हैं।