सुनील ग्रोवर के बाद अली ने भी छोड़ दिया था शोकपिल शर्मा (Kapil Sharma) और उनकी टीम में मतभेद की खबर साल 2017 की है। उस वक्त गुत्थी का रोल निभाने वाले सुनील ग्रोवर ने शो को अलविदा कह दिया था जिसके बाद अली असगर ने भी ‘द कपिल शर्मा शो’ से किनारा कर लिया था।
‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में कई किरदार ऐसे हैं जिन्हें लोग आज भी याद करते हैं। इन्हीं किरदारों में से एक किरदार का नाम ‘दादी’ है। इस शो में दादी का रोल मशहूर अभिनेता अली असगर (Ali Asgar) ने निभाया था। दादी का किरदार लोगों को इतना ज्यादा पसंद था जब उन्होंने इस शो को छोड़ा तो लोगों के दिल ही टूट गए। वहीं अब हाल ही में अली असगर ने खुलासा किया कि उनके अचानक शो को छोड़ने की वजह क्या थी।
बताई शो छोड़ने की असली वजह
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अली असगर (Ali Asgar) ने ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) क्रिएटिव डिफरेंसेज की वजह से छोड़ा। एक्टर ने कहा- ‘ये दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे मौके आते हैं जब आप दोराहे पर खड़े होते हैं। उस वक्त आपको कड़ा फैसला लेना होता है। मैं शो को और स्टेज को मिस करता हूं। हमने एक टीम तरह काम किया था।
मेरा कैरेक्टर स्थिर हो गया थाएक्टर ने आगे कहा- ‘पर एक समय आया जब प्रोफेशनल तौर पर मुझे लगा कि अब बहुत ज्यादा हो गया है। क्रिएटिव डिफरेंसेज की वजह से मैंने शो छोड़ा क्योंकि मेरा कैरेक्टर स्थिर हो गया था। मेरा काम रुक सा गया था। उसमें इंप्रूवमेंट का कोई स्कोप नहीं था।
इसलिए नहीं करेंगे ओटीटी
अली असगर (Ali Asgar) ने हाल में दिए गए इंटरव्यू में बताया कि वो ओटीटी शोज नहीं करेंगे। अली ने कहा- ‘कॉमेडियन की इमेज बहुत मजबूत होती है। मुझे नहीं लगता कि लोग मुझे दूसरे किसी रोल में देखना पसंद करेंगे। मैंने टीवी पर कुछ किरदार निभाए हैं लेकिन ओटीटी एक रियलिटी जोन है।