आधुनिकता आजकल बढ़ती जा रही है और इसका प्रभाव हमारे जीवन के साथ-साथ हमारे खान-पान, रहन-सहन और कपड़ों पर भी देखने को मिल रहा है। खानपान की बात करें तो बाजार में खाने-पीने की चीजों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है और लोग तरह-तरह की चीजें खाना पसंद करते हैं. इतना ही नहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो दूर-दूर जाकर उस जगह की मशहूर चीज खाते हैं।
जो भी हो खाने-पीने का सभी को शौक होता है लेकिन इसी बीच एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल मवाना मवाना रोड पर एक डेयरी फार्म के पास नाटकीय अंदाज में गली के कुत्ते अचानक गायब होने लगे. जब कुत्ते दिन-ब-दिन गायब होते गए तो उनकी जांच की गई। इस दौरान जो सच सामने आया उसे जानकर हर कोई हैरान रह गया.
मिली जानकारी के अनुसार मेरठ के बवाना रोड स्थित डेयरी फार्म की रखवाली कर रहे नागालैंड के लोगों में अब आवारा कुत्ते काफी डरे हुए हैं. बताया जा रहा है कि यहां के चौकीदारों ने आवारा कुत्तों का शिकार किया है और अब उनका मांस खाते हैं. बता दें कि नागालैंड में लोग आवारा कुत्तों का मांस बड़े चाव से खाना पसंद करते हैं. ऐसा कहा जाता है कि कुत्ते का मांस नागालैंड के सबसे स्वादिष्ट व्यंजनों में से एक है।
रिपोर्ट के मुताबिक, मेरठ से मवाना रोड स्थित डेयरी फार्म और डेयरी फार्म से सटे पांडव नगर मोहल्ला पर नागालैंड के लोग पहरे पर हैं. मोहल्ले के लोगों का कहना है कि चौकीदार दीवार फांद कर अपने मोहल्ले में आ जाते हैं और आवारा कुत्ते को उठाकर अपने साथ ले जाते हैं. मोहल्ले के लोगों का कहना है कि यह सिलसिला कई महीनों से चल रहा है. धीरे-धीरे आवारा कुत्ते गली से गायब होते जा रहे हैं। जब उन्होंने इसकी पड़ताल की तो सच्चाई जानकर सभी हैरान रह गए।