आ गया हे क्रिकेट मे कोहली से भी खतरनाक ये बल्लेबाज, एक हि साल मे तोड़ दिया रिकार्ड…

क्रिकेट में रोहित शर्मा और विराट कोहली से भी खतरनाक बल्लेबाज आ गया है, जो इन दिनों हर बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड को ध्वस्त करता जा रहा है।पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने टी20 क्रिकेट में एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है, जो आज तक विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज भी नहीं बना पाए। मोहम्मद रिजवान ने 2021 कैलेंडर ईयर में 2036 टी20 रन ठोक दिए हैं।

कोहली-रोहित से भी खतरनाक
वर्ल्ड क्रिकेट में इससे पहले कोई भी बल्लेबाज ये बड़ा कारनामा नहीं कर पाया है। मोहम्मद रिजवान एक कैलेंडर ईयर में 2000 टी20 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने इस साल 48 टी20 मैचों में 56.55 की औसत से 2036 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 18 अर्धशतक निकले। मोहम्मद रिजवान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार को खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैच में 51वां रन पूरा करते ही ये बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।

तोड़ दिए की रिकार्ड
पाकिस्तान ने इस मैच को 7 विकेट से जीतकर तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में वेस्टइंडीज का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया। पाकिस्तान की जीत में मोहम्मद रिजवान ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए 87 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। मोहम्मद रिजवान के बाद दूसरे नंबर पर बाबर आजम का नाम आता है। बाबर आजम ने साल 2021 में 46 टी20 मैचों में 48.08 की औसत से 1779 रन बनाए। इस दौरान बाबर के बल्ले से दो शतक और 18 अर्धशतक निकले।

एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने के मामले में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल तीसरे नंबर पर हैं। गेल ने साल 2015 में 36 टी20 मुकाबलों में 59.46 की औसत से 1665 रन बनाए थे, जिसमें तीन शतक और दस अर्धशतक शामिल रहे. मोहम्मद रिजवान ने इस साल 29 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 73.66 की औसत और 134.89 के स्ट्राइक रेट से 1326 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 12 अर्धशतक जड़े। टी20 इंटरनेशनल में एक कैलेंडर ईयर में एक हजार रन बनाने वाले रिजवान पहले बल्लेबाज हैं।
एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टी20 रन

2036 – मोहम्मद रिजवान (साल 2021)
1779 – बाबर आजम (साल 2021)
1665 – क्रिस गेल (साल 2015)
1614 – विराट कोहली (साल 2016)
1607 – बाबर आजम (साल 2019)

टूट गया रोहित और राहुल का वर्ल्ड रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार को खेले गए टी20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मैच में बाबर और रिजवान ने पांचवीं बार पहले विकेट के लिए 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी निभाई। रोहित-धवन और रोहित-राहुल की जोड़ियां चार-चार बार ऐसा कर चुकी हैं। इसी के साथ ही मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने मिलकर टी20 इंटरनेशनल में ये वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस जोड़ी ने रोहित शर्मा-शिखर धवन और रोहित शर्मा-केएल राहुल की जोड़ी का वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले विकेट के लिए सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी निभाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अब अकेले बाबर और रिजवान के नाम है,पहले संयुक्त रूप से ये तीनों जोड़ियों पहले नंबर पर थीं।